Saif Ali khan Attacked: अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात करीब 3 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. लोगों ने उस समय हमला किया जब सैफ अली खान अपनी पत्नी कपूर खान और दो बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर पार्टी कर रहे थे. देर रात करीब 3.30 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. सैफ के शरीर पर कुल छह घाव हैं, जिनमें से दो गहरे हैं.
हमले के समय थी करीना कपूर?
एक्टर हमले के समय अपने बांद्रा वाले घर में अपनी पत्नी करीना कपूर खान और दो बच्चे (तैमूर और जेह) के साथ मौजूद थे. लेकिन एक खबर फैल रही है, जिसमे कहा जा रहा है कि क्या हमले की समय कपूर खान पार्टी कर रही थी.
आपको बता दे, करीना कपूर खान ने हमल के ठीक 8 घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया था. इस फोटो में एक टेबल पर कुछ ड्रिंक रखी हुई थी. कुछ देर बाद करीना ने इसी फोटो को दोबारा पोस्ट किया था. वैसे उस पार्टी में बहन करिश्मा कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर भी मौजूद थे. अब सवाल ये है कि आखिर पार्टी कब खत्म हुआ और कब हमला हुआ? ये सवाल सभी के दिम्माग में घूम रहा है.
अपनों दो बच्चों के साथ रहते है सैफ
सैफ अली खान पर हमले के वक्त दोनों बच्चे मौजूद थे. लेकिन ठीक 8 घंटे पहले करीना कपूर ने फिर से एक किस्सा शेयर किया था. इसी वजह से कहा जा रहा है कि जिस वक्त सैफ अली पर हमला हुआ, उस वक्त करीना कपूर खान अपनी गर्ल्स नाइट एन्जॉय कर रही थीं. वह घर पर बहन सुपरस्टार कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ थीं. हालांकि करीना की तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें घर आते हुए नहीं देखा गया. लेकिन यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस देर रात घर लौटी होंगी, लेकिन कैमरे में नजर नहीं आईं.
सैफ अली खान पर हमले के समय दोनों बेटे घर पर ही मौजूद थे. वैसे तो सैफ के कुल चार बच्चे हैं, लेकिन उसमे से सारा अली खान और इब्राहिम अली खान दूसरे घर में रहते है. सैफ अली खान अपने दो बच्चों 8 साल का बेटा तैमूर और 3 साल का जेह के साथ रहते है. इस हमले को लेकर परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई जानकारी नहीं दी.