Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Evicted: सलमान खान का हिट शो 'बिग बॉस 18' ने सभी के दिलों और दिमाग पर अपनी छाप छोड़ दी है. 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले अब केवल 4 दिनों में होने वाला है, जिससे फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं. शो जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स हर संभव प्रयास कर रहे हैं, ताकि वे विजेता की रेस में सबसे आगे बढ़ सकें. फिनाले में अब 6 प्रतियोगियों के बीच मुकाबला होने वाला है.
मशहूर एक्ट्रेस शो से हुई बाहर
बीती रात धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' से एक कंटेस्टेंट विजेता की रेस से बाहर हो गया. इस कंटेस्टेंट के एलिमिनेशन के बाद अब विजेता की रेस में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं. दरअसल, बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का विजेता बनने का सपना टूट गया है, और इस खबर की पुष्टि 'बिग बॉस 18' फैन पेज पर हुई है. अब 'बिग बॉस 18' के फिनाले में चुम दरांग, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल शामिल हैं.
इन 6 के बीच होगी कड़ा मुकाबला
'बिग बॉस तक' ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी कि शिल्पा शिरोडकर फिनाले से बाहर हो गई हैं. इस ट्वीट में लिखा गया, "ब्रेकिंग! फिनाले वीक में शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 के घर से एलिमिनेट हो गई हैं. अब चुम दरांग, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.