Hrithik Roshan Upcoming Films: सलमान-रणबीर कपूर के बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी ये ऋतिक रोशन की 3 फिल्में! जबरजस्त कहानी
कोरोना दौर के बाद से बॉलीवुड के लिए साल 2024 बहुत खास रहा है. इस साल कई फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, तो कई बड़े सितारों की फिल्मे सुपर फ्लॉप हुई. लेकिन अगर बात करें साल 2025-2026 की तो ये साल बॉलीवुड के लिए जबरदस्त रहने वाला है.
Hrithik Roshan Upcoming Films: कोरोना दौर के बाद से बॉलीवुड के लिए साल 2024 बहुत खास रहा है. इस साल कई फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, तो कई बड़े सितारों की फिल्मे सुपर फ्लॉप हुई. लेकिन अगर बात करें साल 2025-2026 की तो ये साल बॉलीवुड के लिए जबरदस्त रहने वाला है. हम ऐसा इस लिए बोल रहे है क्योंकी कई बड़े सितारों की फिल्मे इस साल सिनेमा घरों में आने वाली है. इसमें सबसे पहले तीनों खान (आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान) का नाम शामिल है.
इसके अलावा और भी कई बड़े सितारें जैसे ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर और सनी देओल कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने की तैयारी में लगे हुए है. ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ के साथ YRF स्पाई यूनिवर्स वापसी करने वाले हैं. इस साल ऋतिक रोशन की 3 फिल्में आने वाली हैं, जिसमे से 2 सीक्वल हैं और बाकि की एक को लेकर बड़ा माहौल बना दिया गया है. अब तो ये साल बताएंगे की आखिर क्या होने वाला है?
ये 3 फिल्मे सबसे जबरजस्त?
वॉर 2: इस लिस्ट में वॉर 2 सबसे पहले नंबर पर है. अभी भी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. YRF स्पाई यूनिवर्स वालों ने इस फिल्म में जूनियर एनटीआर को विलेन बनाया है जो खतरनाक रूप में दिख रहे है. टाइगर 3 के बाद यह अगला प्रोजेक्ट है इस लिए इसका माहौल बहुत गर्म है. अभी तक के हिसाब से देखा जाए तो वॉर को लोगों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमा घरों में लग जाएगी.
कृष 4: मिड डे की रिपोर्ट की माने तो ऋतिक रोशन के इस फिल्म की शूटिंग गर्मियों से स्टार्ट हो जाएगी. उससे पहले ‘वॉर 2’ का काम पूरा कर लिया जाएगा. इस फिल्म के डायरेक्ट करण मल्होत्रा और प्रोड्यूसर उनके पिता राकेश रोशन हैं. इस फिल्म की शूटिंग कहा और अब होगी इस बात की अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
अल्फा: YRF यूनिवर्स की पहली फीमेल स्पाई फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है. इस फिल्म में लीड रोल में शरवरी वाघ और अलिया भट्ट को देखा जाएगा. इस फिल्म में ऋतिक के कैमियो की बातें भी सामने आ रही है. ये तीनों फिल्म ऋतिक के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है.
‘द रोशन्स’ सीरीज: इन तीनों फिल्मों के अलावा नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी 2025 को 'द रोशन्स' सीरीज भी रिलीज होगी. यह सीरीज राजेश रोशन, राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के जीवन पर आधारित है. इस सीरीज में उन लोगों के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में किए गए सभी योगदानों को दिखाया जाएगा. ऋतिक इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं.