Jailer 2 : रजनीकांत की ‘जेलर 2’ को लेकर इंतजार हुआ खत्म, रिलिज हुआ टीजर

लंबे समय से दर्शक रजनीकांत की फिल्म ‘Jailer 2’ को लेकर नया अपडेट जानना चाहते हैं. अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है. फिल्म ‘जेलर 2’ का टीजर रिलीज हो गया है, अब कब रिलीज होगा फिल्म?

Date Updated
फॉलो करें:

Jailer 2 : टीजर की शुरुआत 'जेलर 2' के डायरेक्टर नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध से होती है जो एक नई स्क्रिप्ट पर चर्चा हैं. इस बीच वे कुछ लोगों से घिर जाते हैं जिन्हें एक के बाद एक गोलियां लगती हैं और वे जख्मी हालत में भागते हैं. इसके बाद रजनीकांत की एंट्री होती है जो गुंडों को मारने के लिए उनके पीछे जाते हैं. 

Jailer 2 में रजनीकांत का दमदार लुक
Jailer 2 के टीजर में रजनीकांत खून से लथपथ सफेद शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में तलवार है. आंखों में गुस्सा लिए वे नेल्सन और अनिरुद्ध से गुंडों के बारे में पूछते हैं जो उन्हें पता बता देते हैं. इसके बाद रजनीकांत उस घर को ही बम से उड़ा देते हैं जिसमें नेल्सन और अनिरुद्ध होते हैं. इसके बाद सुपरस्टार को बंप और गोलियों का सामना करते देखा जा रहा है.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जेलर
रजनीकांत की 2023 की फिल्म जेलर लोगों को खुब पसंद आई थी और सुपरस्टार हुई थी. तमिल सिनेमा के इतिहास में जेलर सफल फिल्मों मे एक है. जेलर 2 कब रिलीज होगी, फिलहाल कोई जानकारी सामने नही आई है.