JAAT Trailer: 'नॉर्थ के बाद अब पूरा साउथ देंखेगा...',सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर मचा रहा है तहलका 

दिसंबर 2024 में सनी देओल की फिल्म 'जाट' का टीजर रिलीज होने के बाद उनके सभी फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. अब इस फिल्म का ट्रेलर भी सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर अपने रुद्र अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

JAAT Trailer Release: दिसंबर 2024 में सनी देओल की फिल्म 'जाट' का टीजर रिलीज होने के बाद उनके सभी फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. अब इस फिल्म का ट्रेलर भी सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर अपने रुद्र अंदाज में नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म में सनी देओल वो काम करते नजर आ रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं. इस फिल्म में उनका किरदार काफी शानदार लग रहा है.

रणदीप हुड्डा बने है रणतुंगा

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में सबसे पहले सैयामी खरे की एंट्री होती है जो एक पुलिसवाली का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में सैयामी का किरदार काफी दमदार नजर आ रहा है. इस दौरान वो लोगों से पूछती हैं कि इस गांव में सब क्यों डरे हुए हैं, क्या हुआ है? तभी एक बच्चा रणतुंगा का नाम लेता है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा रणतुंगा नाम के विलेन का किरदार निभा रहे हैं. जो काफी खतरनाक किरदार है. इस किरदार से हर कोई डरता है.

इसके बाद ट्रेलर में सनी देओल की एंट्री होती है. आते ही वो दुश्मनों पर हावी हो जाते हैं और डायलॉग बोलते हैं 'अपनी जान की कीमत जानते हुए..., अपनी जान जोखिम में डालकर...' जाट कहते हैं. फिर वो कहते हैं, 'मैं जाट हूं'

ढाई किलो के हाथ की ताकत 

ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में रणदीप हुड्डा और सनी देओल के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है. इस ट्रेलर में सनी देओल ने एक और डायलॉग देते हुए कहा, ''अभी तक पूरे नॉर्थ ने इस ढाई किलो के हाथ की ताकत देखी है और अब पूरा साउथ इसे देखेगा.'' फैंस का कहना है कि इस फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी साउथ से आते हैं, इसलिए ऐसा डायलॉग बनाया गया है.