Tamanna Bhatia New Movie: तमन्ना भाटिया इस वक्त बॉलीवुड की सबसे बिजी और चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार हो गई हैं. ‘रेड 2’ के गाने ‘नशा’ में अपने डांस से सबको दीवाना बनाने के बाद अब तमन्ना को एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है. इस बार वो रोहित शेट्टी की अपकमिंग बायोपिक फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके अपोजिट होंगे जॉन अब्राहम.
बायोपिक में निभाएंगी खास किरदार
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम राकेश मारिया का किरदार निभाएंगे, जबकि उनकी पत्नी प्रीति मारिया की भूमिका निभाएंगी तमन्ना भाटिया. बताया जा रहा है कि प्रीति का किरदार फिल्म में बेहद महत्वपूर्ण होगा, जो ना सिर्फ भावनात्मक मजबूती देगा बल्कि कहानी की गहराई भी बढ़ाएगा.
जॉन की पत्नी का किरदार
इससे पहले तमन्ना भाटिया फिल्म ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम की पत्नी के रोल में नजर आ चुकी हैं, हालांकि वह एक कैमियो रोल था. लेकिन इस बार उनका किरदार ज्यादा बड़ा और दमदार होगा.
बड़े प्रोजेक्ट्स
तमन्ना हाल ही में ‘स्त्री 2’ के स्पेशल डांस नंबर में दिखीं, जिसने 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब वो अजय देवगन की ‘रेंजर’ और ‘नो एंट्री 2’ में भी नजर आने वाली हैं. यानि ‘चेले’ अजय के बाद अब ‘गुरु’ रोहित शेट्टी की टीम में शामिल हो गई हैं.