Tamanna Bhatia Mahadev Batting App: महादेव बैटिंग ऐप मामले में जांच के बाद कई लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम भी शामिल हो गया है. तमन्ना प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रडार पर आ गई हैं. इस मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना भाटिया महादेव ऐप पर अवैध रूप से आईपीएल मैच देखने को बढ़ावा देती थीं. फिलहाल ईडी के समन पर वह अपनी मां के साथ गुवाहाटी पहुंच गई हैं.
गुवाहाटी में हुई पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने गुवाहाटी में तमन्ना से पूछताछ की है. कुछ दिन पहले ही वह फिल्म स्त्री-2 के गाने 'आज की रात' से चर्चा में आई थीं. सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी लगातार बॉलीवुड सितारों पर शिकंजा कस रही है. अब तक ईडी इस मामले में 17 बॉलीवुड कलाकारों से पूछताछ कर चुकी है. यह दूसरी बार है जब तमन्ना से पूछताछ की जा रही है.
🚨BREAKING: Bollywood Actress Tamannaah Bhatia appears in front of the Enforcement Directorate (ED) today in Guwahati, Assam. She has been summoned by the Enforcement Directorate in relation to a case related to the promotion of an online betting game/application.
— truth. (@thetruthin) October 17, 2024
She has been… pic.twitter.com/fcWNcg0WLm
इससे पहले तमन्ना भाटिया से अप्रैल महीने में महादेव की सहायक कंपनी फेयरप्ले एप का प्रचार करने पर जांच की गई थी. उस दौरान महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस मामले में कपिल शर्मा का भी नाम आ चूका है. अभी तक की जानकारी के अनुसार, महादेव बैटिंग एप मामले में 15,000 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. 6 दिन पहले ही इस एप के मालिक सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार किया गया था.