Tahira Kashyap: बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि उनका ब्रेस्ट कैंसर दूसरी बार फिर से उभर आया है. ताहिरा 2018 में उन्हें पहली बार ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था.
ताहिरा ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें 'अभी भी यह है'. ताहिरा के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस के साथ-साथ आयुष्मान के फैंस भी काफी चिंतित हैं.
आयुष्मान की पत्नी ताहिरा ने लिखा कि मुझे आज पता चला कि इसका दौर फिर आ गया. उन्होंने नियमित मैमोग्राम करवाने का सुझाव दिया. उन्होंने लिखा कि जब जिंदगी आपको नींबू देती है, तो नींबू पानी बनाइए. जब जिंदगी बहुत उदार हो जाती है और आपको फिर से नींबू देती है, तो आप उन्हें शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा पेय में निचोड़ते हैं और पूरी तरह से अच्छे इरादों के साथ पीते हैं. क्योंकि, एक तो यह एक बेहतर पेय है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार खुद का ख्याल रखने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें.
ताहिरा कश्यप की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके मित्रों और प्रशंसकों ने कमेंट में उन्हें प्यार दिया. उनके पति आयुष्मान ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें अपना हीरो बताया. वहीं मिनी माथुर ने हिम्मत देते हुए लिखा कि आप राउंड 2 भी जीतेंगी ताहिरा, अपने रास्ते पर बने रहें और चलते रहें. वहीं आयुष्मान के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना ने लिखा कि बिग टाइट हग भाभी! हम जानते हैं तुस्सी ऐनू सातवीं लामा पा लाऊंगा. 2024 में ताहिरा ने शर्माजी की बेटी से निर्देशन में डेब्यू किया था.