तापसी पन्नू का पहला अफेयर और दिल टूटने की कहानी, स्कूल के दिनों में हुआ था बड़ा हार्टब्रेक

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी एक्टिंग के लिए तो मशहूर हैं ही, साथ ही अपने निजी जीवन के बारे में भी बहुत कम ही बात करती हैं. हालांकि हाल ही में उन्होंने अपने पहले अफेयर और उस दौरान हुए ब्रेकअप के बारे में एक खुलासा किया है, जिसे सुनकर उनकी फैंस भी हैरान हो गए. तापसी ने बताया कि उनका दिल स्कूल के दिनों में बुरी तरह से टूटा था और इससे जुड़ी एक दिलचस्प और भावुक कहानी भी शेयर की.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी एक्टिंग के लिए तो मशहूर हैं ही, साथ ही अपने निजी जीवन के बारे में भी बहुत कम ही बात करती हैं. हालांकि हाल ही में उन्होंने अपने पहले अफेयर और उस दौरान हुए ब्रेकअप के बारे में एक खुलासा किया है, जिसे सुनकर उनकी फैंस भी हैरान हो गए. तापसी ने बताया कि उनका दिल स्कूल के दिनों में बुरी तरह से टूटा था और इससे जुड़ी एक दिलचस्प और भावुक कहानी भी शेयर की.

9वीं क्लास में हुआ था पहला अफेयर

तापसी पन्नू ने हाल ही में राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने पहले अफेयर के बारे में बात की. तापसी ने बताया कि वह स्कूल के दिनों में उस टाइप की लड़की नहीं थीं, जिनके पीछे लड़के पड़ने लगते हैं. लेकिन जब वह 9वीं क्लास में थीं, तब उनका पहला अफेयर हुआ. उन्होंने बताया, “जिसे मैंने लाइफ में पहली बार डेट किया था, 9वीं क्लास में उसने मुझे छोड़ दिया था ये कहकर कि उसे 10वीं की तैयारी करनी है. बोर्ड एग्जाम के लिए पढ़ाई करनी है.” 

फोन बूथ पर रोने की दर्दनाक यादें

तापसी ने इस दिल टूटने की घटना को याद करते हुए कहा कि यह उनका सबसे बड़ा हार्टब्रेक था. उन्होंने बताया कि उस समय वह पीसीओ (पब्लिक कॉल ऑफिस) में दो रुपये का सिक्का डालकर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को फोन किया करती थीं और रोते-रोते उसे फोन करती थीं. “मैंने कई बार रो-रोकर उसे फोन किया और वह मेरा फोन नहीं उठाता था. अगर उठा भी लेता था, तो कहता था कि अब हम साथ नहीं हो सकते. पीसीओ के बूथ पर इतना रोई हूं मैं.” तापसी के अनुसार, इसी घटना ने उन्हें यह निर्णय लेने पर मजबूर किया कि वह कभी किसी को इतना हक नहीं देंगी कि वह उनकी हालत ऐसी कर सके.

तापसी पन्नू की शादी और करियर

वहीं, 2024 में तापसी ने डेनमार्क के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो से शादी की. दोनों ने 23 मार्च 2024 को कोर्ट मैरिज की थी. अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो, तापसी की फिल्म "खेल खेल में" 2024 में रिलीज हुई, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई. वहीं, तापसी की फिल्म "हसीन दिलरुबा" नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. उनकी अगली फिल्म "गांधारी" भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है.

तापसी पन्नू ने अपने पहले अफेयर और ब्रेकअप की जो कहानी साझा की, वह यह दर्शाती है कि वह कितनी सच्ची और ईमानदार हैं. स्कूल के दिनों का यह हार्टब्रेक न केवल उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा था, बल्कि इसने उन्हें अपनी भावनाओं को लेकर मजबूत बना दिया. आज तापसी अपनी शादीशुदा जिंदगी और करियर में पूरी तरह से संतुष्ट हैं, और इस कठिन अनुभव ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.