तापसी पन्नू ने अपनी शादी में अपनाया पंजाबी लुक, वीडियो आया सामने

एक्ट्रेस ने अपने परिवार, करीबी रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। शादी के बाद अभी तक ना तो तापसी और ना ही मैथियास ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस की शादी के वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक भी सामने आ गया है।

Date Updated
फॉलो करें:

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग टाइम विदेशी बॉयफ्रेंड मैथियास बॉय से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने परिवार, करीबी रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। शादी के बाद अभी तक ना तो तापसी और ना ही मैथियास ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस की शादी के वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक भी सामने आ गया है।

तापसी पन्नू और मैथियास बॉय की शादी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तापसी पन्नू का ब्राइडल लुक और एंट्री देखने को मिल रही है। वीडियो में कपल के वरमाला वाले पल को भी देखा जा सकता है। तापसी पन्नू ने अपने डी-डे के लिए बेहद ट्रेडिशनल लुक चुना। इसके साथ ही मैथियास बॉय भी पंजाबी दूल्हे के रूप में काफी अच्छे लग रहे थे।

मैथियास बॉय बने पंजाबी दूल्हा

मैथियास बॉय के लुक की बात करें तो वह पारंपरिक पंजाबी दूल्हा बने। उन्होंने सफेद रंग की शेरवानी के साथ पगड़ी बांध रखी थी और सेहरा भी बांध रखा था। इस लुक में मैथियास कमाल के लग रहे थे। वायरल वीडियो में मैथियास को आखिरकार बाइक से उतरते हुए देखा जा सकता है।