Sunny Deol की आगामी फिल्म ‘SDGM’ की मुहूर्त पूजा हुई संपन्न, ये अभिनेत्री आएंगी नजर

Sunny Deol Actress in SDGM: गदर 2 फिल्म की कामयाबी के बाद सनी देओल एक बार फिर बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो के तौर पर वापसी कर चुके हैं. उनकी फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग जोरों पर है. बॉर्डर 2 का ऐलान हो चुका है और हाल ही में 'पुष्पा' के निर्माता ने सनी देओल के साथ अपनी अगली फिल्म एसडीजीएम का ऐलान कर दिया।

Date Updated
फॉलो करें:

मनोरंजन न्यूज।। सनी देओल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। वे दक्षिण भारतीय निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की आगामी एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर सनी देओल के दीवानों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं आज मैत्री मूवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सनी देओल की आगामी फिल्म के मुहूर्त पूजा की कुछ झलकियों को साझा किया है।

सनी देओल के किस्मत के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। पिछले साल उनकी फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही थी। वहीं अब वे साउथ की इस फिल्म में एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं। अपनी आगामी फिल्म में वे साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में काम करते दिखाई देंगे।

इस फिल्म की मुहूर्त पूजा में सैयामी खेर भी नजर आएंगी

सनी देओल की आगामी फिल्म जिसका अस्थाई नाम ‘एसडीजीएम’ रखा गया है। इस फिल्म की मुहूर्त पूजा में सैयामी खेर भी नजर आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो वे इस फिल्म में बतौर अभिनेत्री नजर आने वाली हैं। मैत्री मूवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एसडीजीएम’ की मुहूर्त पूजा के वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘जल्द ही सनी देओल अपनी इस जबरदस्त एक्शन फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करने वाले हैं। तैयार हो जाइए एक शानदार एक्शन फिल्म के लिए’