Suniel Shetty Kaante Film: एक फिल्म को बनाने के लिए शख्स को क्या कुछ नहीं करना पड़ता है, ये बात किसी से छिपी नही है. लेकिन क्या हो जब एक्ट्रेस के किरदार के चलते हुए अपराधी मान लिया जाए और वो भी दूसरे देश में. कई बार एक्ट्रेर अपने किरदार में इतना ढल जाता है की वो बाकि लोगों से वैसा ही व्यवहार करने लगता है.
बॉलीवुड में किरदार निभाने के लिए कलाकारों को कई बार खुद को पूरी तरह बदलना पड़ता है. लेकिन क्या हो जब किसी फिल्म के लुक के कारण उन्हें अपराधी समझ लिया जाए? ऐसा ही कुछ हुआ था अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ, जब उनकी फिल्म "कांटे" की शूटिंग के दौरान उनका रफ-टफ लुक अमेरिकी पुलिस के लिए संदेह का कारण बन गया.
‘कांटे’ के लुक ने बढ़ाई मुसीबत
साल 2001 में जब कांटे की शूटिंग लॉस एंजेलिस में हो रही थी, उसी दौरान 9/11 आतंकी हमला हुआ. इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट थीं. फिल्म के लिए सुनील शेट्टी ने लंबी दाढ़ी और बिखरे बालों वाला लुक अपनाया था. उनके साथी अभिनेता महेश मांजरेकर का लुक भी अलग और ध्यान खींचने वाला था.
पुलिस ने क्यों रोका?
फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि सुनील शेट्टी और महेश मांजरेकर महंगे होटल में ठहरे हुए थे. एक दिन जब वे होटल से बाहर निकले, तो अमेरिकी पुलिस ने उन्हें रोक लिया. दोनों ने खुद को बॉलीवुड स्टार बताते हुए अपनी तस्वीरें भी दिखाईं, लेकिन पुलिस को उनकी बातों पर यकीन नहीं हुआ. दरअसल, होटल में एक अमेरिकी कपल ने उन्हें संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी थी. फिल्म कांटे में सुनील शेट्टी और अन्य कलाकारों के रफ-टफ लुक ने भारत में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. हालांकि, अमेरिका में यही लुक परेशानी की वजह बन गया.