Sikandar Teaser: सलमान खान की ‘सिकंदर’ का धमाकेदार टीजर जारी,  ईद 2025 पर बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे तहलका

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. इस ईद पर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' उनके फैंस के लिए एक बेहतरीन तोहफा है. इस फिल्म का एक टीजर पहले लॉन्च किया गया था और अब आज दूसरा टीजर रिलीज कर दिया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Salman khan Sikandar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. इस ईद पर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' उनके फैंस के लिए एक बेहतरीन तोहफा है. इस फिल्म का एक टीजर पहले लॉन्च किया गया था और अब आज दूसरा टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में सलमान के दमदार अंदाज और दमदार डायलॉग्स ने फैंस का दिल जीत लिया है. उम्मीद है कि इस बार भाईजान सिनेमाघरों में फैंस का दिल जीत लेंगे.

टीजर में दिखा जलवा 

“दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब” बोलते हुए टीजर की शुरुआत होती है। इस फिल्म के टीजर में सलमान की धमाकेदार एंट्री देखने को मिलेगी.  एंट्री में शुरू में सलमान खान का चेहरा नहीं दिखाता है, फिर कुछ देर बार वो दुश्मनों को मारते दिखाई दे रहे है. फिल्म के टीजर में साउथ की सुपर स्टार रश्मिका मंदाना की झलक और ‘बाहुबली’ फेम सत्यराज भी नजर आ रहे है. 

सलमान के डायलॉग्स ने लूटी वाहवाही

फिल्म के टीजर के अंत में सलमान ने डायलॉग मारा  “इतनी तो पॉपुलैरिटी है कि आईपीएस का एक्जाम देकर पुलिस बन जाऊंगा और बिना कोई एक्जाम दिए नेता. विकास करने पर मजबूर मत कर बेटा.” इस डायलॉग से सलमान का किरदार और भी शानदार हो जाता है. फिल्म में सलमान और रश्मिका की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी. 

यह दूसरा टीजर है, इस फिल्म का टीजर पहले भी रिलीज हो चुका है. इसे भी फैंस का खूब प्यार मिला था. इस बार उम्मीद है कि सलमान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाएगी.