7 दिन में शाहरुख की फिल्म ने तोड़ा ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड, कमाई 1500 करोड़ के पार

2024 में दर्शकों के सामने कई जॉनर की फ़िल्में रिलीज़ हुईं, जिनमें हॉरर कॉमेडी से लेकर एक्शन थ्रिलर और एनिमेटेड फ़िल्में शामिल हैं. साल खत्म होने से ठीक पहले कई बड़ी फ़िल्में एक साथ रिलीज़ हुईं. इनमें डिज़्नी की एनिमेटेड फ़िल्म 'मुफ़ासा: द लॉयन किंग', नाना पाटेकर की 'वनवास', विजय सेतुपति की 'विदुथलाई 2' और कन्नड़ साइंस फिक्शन फ़िल्म 'यूआई' शामिल हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Box Office Collection: 2024 में कई जॉनर की फिल्में दर्शकों के सामने आईं, जिनमें हॉरर कॉमेडी से लेकर एक्शन थ्रिलर और एनिमेटेड फिल्में शामिल रहीं. साल खत्म होने के ठीक पहले, कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं. इनमें डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’, नाना पाटेकर की ‘वनवास’, विजय सेतुपति की ‘विदुथलाई 2’ और कन्नड़ साइंस फिक्शन फिल्म ‘UI’ शामिल हैं.

‘मुफासा: द लायन किंग’ बनी नंबर 1

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने सिर्फ 7 दिनों में 1500 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, जिससे यह ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही. भारत में यह फिल्म अब तक 74.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. हालांकि, सातवें दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपए की कमाई की, जो छठे दिन के मुकाबले कम है.

‘वनवास’ की हालत बेहद खराब

नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की ‘वनवास’ का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब रहा. पहले दिन इसने केवल 6 लाख रुपए की कमाई की, जबकि सातवें दिन यह आंकड़ा 11 लाख तक पहुंचा. फिल्म का कुल कलेक्शन मात्र 4.16 करोड़ रुपए रहा. विजय सेतुपति की ‘विदुथलाई 2’ ने सातवें दिन 1.50 करोड़ रुपए कमाए. यह फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम में भी प्रदर्शित हुई थी. वहीं, कन्नड़ फिल्म ‘UI’ ने 1.10 करोड़ और ‘मार्को’ ने 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.