Eid 2023: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन इस बार खुशी की जगह निराशा हाथ लगी है. ईद के मौके पर जहां पूरा देश जश्न में डूबा हुआ था, वहीं शाहरुख और उनके परिवार के लिए यह दिन कुछ खास खुशियों भरा नहीं रहा. आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ कि शाहरुख का दिल टूट गया और सुहाना के चेहरे का रंग उड़ गया.
शाहरुख ने नहीं की फैंस से मुलाकात
हर साल ईद पर शाहरुख खान अपने मन्नत बंगले के बाहर अपने फैन्स से मिलते हैं और उनकी ख्वाहिशें कबूल करते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. दरअसल शाहरुख के घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है, जिसकी वजह से वो फिलहाल दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं. सोमवार को जब मुस्लिम समुदाय ने खुशी से ईद मनाई, तो शाहरुख ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बधाई दी, लेकिन फैन्स से फिजिकली नहीं मिले.
My Princess, I knew you would surely come to attend today's match as its in Mumbai.. also Its Eid, I thought seeing my doll will be such a treat. Can't see my baby girl like this, so disappointed... breaks my heart 🥺 Please don't be upset baby, MI can play worse 🙏🏼#SuhanaKhan pic.twitter.com/8pzK8jprIg
— ❥ Sнαн ᏦᎥ Ᏸ𝐢ω𝐢 𓀠 (@JacyKhan) March 31, 2025
कोलकाता नाइट राइडर्स की शर्मनाक हार
ईद के दिन ही आईपीएल में शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हुआ. शाहरुख आमतौर पर अपनी टीम को चीयर करने स्टेडियम में नजर आते हैं, लेकिन इस बार वे वानखेड़े स्टेडियम में नहीं पहुंचे. नतीजा यह हुआ कि केकेआर को मुंबई के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर 16.2 ओवर में सिर्फ 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मुंबई ने यह लक्ष्य 13वें ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
सुहाना खान की निराशा
शाहरुख भले ही स्टेडियम में नहीं थे, लेकिन उनकी बेटी सुहाना खान टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं. उनके साथ एक्टर चंकी पांडे भी मौजूद थे. लेकिन टीम का खराब प्रदर्शन देखकर सुहाना का चेहरा पीला पड़ गया. टीम की हार से वह काफी निराश दिखीं. ईद पर यह दिन शाहरुख और सुहाना दोनों के लिए यादगार रहा, लेकिन दुखद वजहों से. क्या शाहरुख की टीम अगली बार जीत पाएगी? यह तो वक्त ही बताएगा.