दोनों खान के मुरीद Sanjay Leela Bhansali , कहा- तेज हैं शाहरुख, सलमान रखते हैं ख्याल’

अब जब संजय ने ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है तो इस वेब सीरीज में भी मनीषा अहम रोल में दिखाई दीं। इस फिल्म में मनीषा ने मल्लिकाजान की भूमिका निभाई है, जो कि हीरामंडी की वेश्याओं की हेड होती है। मनीषा के अलावा सीरीज में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल नजर आईं। वहीं, भंसाली ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान और शाहरुख को लेकर एक खुलासा किया है।

Date Updated
फॉलो करें:

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) कि वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) 1 मई को नेटफ्लिक्स पर जारी की गई थी। इस सीरीज को लगातार दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ‘हीरामंडी’ के जरिए भंसाली ((Sanjay Leela Bhansali)) ने अपना डायरेक्शन में ओटीटी डेब्यू किया है। पीरियड ड्रामा फिल्मों के लिए प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपने निर्देशन की शुरुआत साल 1996 में फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ से की थी। सलमान खान के साथ मनीषा कोइराला अहम भूमिका में नजर आई थीं। 

सलमान और शाहरुख के लिए यह बोले संजय

एक इंटरव्यू के दौरान संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर कहा, ”शाहरुख और सलमान दोनों ही बहुत मजाकिया और तेज हैं। दोनों (शाहरुख-सलमान) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के जरिए हर पल आपको हंसा सकते हैं। उस तरह का मजाक जिसमें बुद्धिमत्ता होती है और जिसमें बुद्धि का भी प्रयोग होता है।” संजय ने उस समय को याद करते बताया कि एक बार सलमान खान ने उनसे कहा था कि, ”अगर कोई आपकी फिल्म देखता है, और पूरी गेयटी गैलेक्सी एक साथ बैठी हो, तो आपको केवल एक ‘हम’ ही सुनाई देगा। यही वह हंसी है जो आप अपनी फिल्मों में देते हैं।”

सलमान शाहरुख एक फिल्म में करेंगे काम

संजय लीला भंसाली और सलमान खान कि फिल्म इंशाअल्लाह’ की घोषणा साल 2019 में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब 12 सालों बाद यह दोनों फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में साथ काम करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भ्ट्ट नजर आएंगी। संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ लाहौर के रेडलाइट एरिया की कहानी है। इस मंडी में एक समय पर हीरे, जेवरात भी बिका करते थे इसलिए इसे हीरामंडी कहा जाने लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘हीरामंडी’ का सीजन 2 जल्द ही जारी किया जाएगा।