India's Got Latent Controversy : कॉमेडी शो "इंडिया गॉट लेटेंट" का नया एपिसोड विवादों में घिर गया है.इस एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने पैरेंट्स को लेकर कुछ बेहद आपत्तिजनक और भद्दे कमेंट किए, जिससे सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ पड़ी.इसके परिणामस्वरूप, हिंदू आईटी सेल ने इस मुद्दे पर शिकायत दर्ज की है.इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.
वल्गर कमेंट्स और आपत्तिजनक बयान
इस शो में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा शामिल थे, जब रणवीर ने पैरेंट्स को लेकर एक वल्गर कमेंट किया.इस कमेंट ने दर्शकों को नाराज कर दिया और सोशल मीडिया पर शो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.यह पहला मौका नहीं है जब समय रैना के शो को लेकर विवाद हुआ हो, लेकिन इस बार मामला कानूनी पचड़े में फंसता हुआ दिखाई दे रहा है.
हिंदू आईटी सेल की शिकायत और सीएम फडणवीस का बयान
हिंदू आईटी सेल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय में एक शिकायत दर्ज कराई है.इस शिकायत में शो को 'अश्लीलता को बढ़ावा देने' के आरोप में दोषी ठहराया गया है.वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि, “मुझे इस घटना की जानकारी मिली है, हालांकि मैंने शो को देखा नहीं है.लेकिन मुझे पता चला है कि इसे गलत तरीके से पेश किया गया है.यह हमारे समाज के मानकों के खिलाफ है.यदि कोई सीमा पार करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
#WATCH | Mumbai: On controversy over YouTuber Ranveer Allahbadia's remarks on a show, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "I have come to know about it. I have not seen it yet. Things have been said and presented in a wrong way. Everyone has freedom of speech but our freedom… pic.twitter.com/yXKcaWJWDD
— ANI (@ANI) February 10, 2025
सोशल मीडिया पर बैन की मांग
जैसे ही यह एपिसोड सामने आया, सोशल मीडिया यूजर्स ने रणवीर इलाहाबादिया और शो "इंडिया गॉट लेटेंट" को बैन करने की मांग की.इसके अलावा, कई लोगों ने रणवीर को अनसब्सक्राइब करना भी शुरू कर दिया.नेटिजन्स का मानना है कि इलाहाबादिया को जो पॉपुलैरिटी मिल रही है, वह उसकी योग्यता के अनुरूप नहीं है.हालांकि, इस विवाद पर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, और न ही उन्होंने माफी मांगी है.
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा का बयान
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “यह वीडियो बेहद हैरान करने वाला है.पुरुष या महिला, समाज में ऐसे जोक्स की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.महिला के शरीर या मां पर इस तरह के जोक्स करना बिल्कुल अस्वीकार्य है.” उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की आवश्यकता को भी उजागर किया.
#WATCH | Delhi: Former NCW chief and Rajya Sabha MP Rekha Sharma says, "The video is very shocking and I think whether it is a female or a male, this kind of joke is never accepted by society. Making jokes about a mother or a female's body doesn't look good and somewhere it shows… https://t.co/SHM95XPD8n pic.twitter.com/GmIRgMnFhW
— ANI (@ANI) February 10, 2025