4 दिनों में ही ढल गया 'सिकंदर' का जादू, क्या सलमान को 16 साल बाद मिलेगी नाकामी?

सुपरस्टार सलमान खान की हालिया ईद रिलीज 'सिकंदर' ने सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग की, लेकिन अब यह फिल्म बॉलीवुड के लिए चिंता का विषय बनती नजर आ रही है.

Date Updated
फॉलो करें:

Sikandar Box Office Collection: सुपरस्टार सलमान खान की हालिया ईद रिलीज 'सिकंदर' ने सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग की, लेकिन अब यह फिल्म बॉलीवुड के लिए चिंता का विषय बनती नजर आ रही है. रविवार को दमदार कलेक्शन के साथ ओपनिंग करने वाली इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिएक्शन नहीं मिली और इसका असर अब बॉक्स ऑफिस पर साफ तौर पर दिख रहा है. क्या सलमान का जलवा अब फीका पड़ रहा है?

'सिकंदर' की कमाई में भारी गिरावट

'सिकंदर' ने रविवार को 30 करोड़ की ओपनिंग के साथ दमदार शुरुआत की थी. ईद के दिन, यानी सोमवार को, कमाई में हल्की बढ़ोतरी हुई और यह 33 करोड़ तक पहुंची. मगर मंगलवार को फिल्म की कमाई 10 करोड़ घटकर 23 करोड़ पर सिमट गई. बुधवार की ट्रेड रिपोर्ट्स और भी निराशाजनक हैं. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 50% से ज़्यादा गिरा और अनुमान है कि यह 9 करोड़ के आसपास रहा. चार दिनों में भी 'सिकंदर' 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सकी.

चार दिन में सिंगल डिजिट 

सलमान की बड़ी हिट फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा लंबे समय तक कायम रहता है. 'सुल्तान' ने 13 दिन, 'टाइगर जिंदा है' ने 12 दिन और 'बजरंगी भाईजान' ने 11 दिन तक 10 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी. उनकी कम चर्चित फिल्में जैसे 'रेस 3', 'दबंग 3' और 'ट्यूबलाइट' भी कम से कम 6 दिन तक डबल डिजिट में रहीं. लेकिन 'सिकंदर' ने पिछले ईद रिलीज़ 'किसी का भाई किसी की जान' से भी पहले, यानी चौथे दिन, सिंगल डिजिट में कदम रख दिया.

फ्लॉप की कगार पर सलमान?

सलमान की आखिरी बड़ी फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई थी, 2017 की 'ट्यूबलाइट' थी. 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 119 करोड़ कमाए, लेकिन इसे औसत से नीचे माना गया. ऑफिशियली फ्लॉप का टैग आखिरी बार 2009 की 'लंदन ड्रीम्स' को मिला था, जिसने 50 करोड़ भी नहीं कमाए.

'सिकंदर' का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है, लेकिन मौजूदा रुझान के हिसाब से यह 150 करोड़ तक ही पहुंच सकती है. अगर ऐसा रहा, तो 16 साल बाद सलमान के खाते में फ्लॉप फिल्म जुड़ सकती है.