No Entry 2 Shooting : No Entry 2 को लेकर लंबे वक्त से तरह तरह की खबरे सामने आ रही है. 2005 में आई No Entry में सलमान खान, अनिल कपूर और फ़रीद खान मुख्य लिड रोल में थे. लेकिन फिल्म No Entry 2 से इनका पत्ता कट चुका है. अब बोनी कपूर ने इसके पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है. साल 2005 में रिलीज हुई नो एंट्री सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉमेडी फिल्मों में से एक है.यह फिल्म सुपर हिट हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान लीड रोल में नजर आए थे. तीनों की कॉमेडी देख लोग खूब हंसे थे.
नो एंट्री 2 को लेकर चर्चा
अब जब लंबे वक्त से ‘नो एंट्री 2’ को लेकर चर्चा हो रही है, तो लोगों को उम्मीद थी कि ये तिकड़ी फिर से नजर आएगी. लेकिन जब नो एंट्री 2 का ऐलान हुआ, तो फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ही बदल दी गई. हाल ही में, बोनी कपूर ने खुलासा करते हुए कहा कि ओरिजनल कास्ट के एक्टर्स के पास नो एंट्री 2 को न कहने के अपने-अपने कारण थे.
इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया. बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया है की कई फैन्स के मन में एक ही सवाल है कि पुराने एक्टर्स को क्यों नहीं रखा गया? इस सवाल का जवाब देते हुए बोनी कपूर ने बताया, मैंने काफी देर तक इंतजार किया, लेकिन हर किसी के पास अपने खुद के कारण थे और मैं उन कारणों का सम्मान करता हूं.
आखिर कब शुरू होगी No Entry 2 की शूटिंग
रिपोर्ट्स की माने तो अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की फिल्म नो एंट्री 2 की शूटिंग जून - जुलाई 2025 में शुरू होगी. मेकर्स की प्लानिंग है कि मूवी के लिए टॉप एक्ट्रेसेस को ही कास्ट किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सेनन, पूजा हेगड़े, सारा अली खान, तृप्ति डिमरी, श्रद्धा कपूर, मानुषी छिल्लर के नाम पर भी विचार किया जा रहा है. मेकर्स जल्दी ही मूवी की फाइनल लीड एक्ट्रेसेस के नामों का खुलासा करेंगे.
कब होगी No Entry 02 रिलीज़?
बोनी कपूर ने No Entry 02 के रिलीज डेट को लेकर कर भी बात कही, उन्होंने कहा की दिवाली सीजन के दौरान 26 अक्टूबर, 2025 के आस पास इसको रिलीज किया जा सकता है. उन्होंने कहा की फिल्म के लिए एक्सटेंसिव पोस्ट-प्रोडक्शन काम की आवश्यकता है. उम्मीद है हैं जल्द पूरा करेंगे.