Saif Ali Khan attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने बीते गुरुवार अपने घर पर हुए हमले के मामले में पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया. यह घटना तब हुई जब सैफ अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर, सतगुरु शरण बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि रात करीब 2:30 बजे उनके छोटे बेटे जहांगीर (Jeh) के कमरे से उनकी नैनी की चीखने की आवाज आई, जिससे उनकी और करीना कपूर की नींद खुली.
सैफ अली खान की चोटें
सैफ ने बताया कि जब वे और करीना जेह के कमरे में पहुंचे, तो वहां एक घुसपैठिया मौजूद था. नैनी, एलियामा फिलिप्स, जोर-जोर से चिल्ला रही थीं और जेह रो रहे थे. सैफ ने घुसपैठिए को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने चाकू से उन पर हमला कर दिया. अभिनेता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घुसपैठिए को कमरे के अंदर धकेल दिया और नैनी जेह को लेकर बाहर भाग गईं. इसके बाद सैफ ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया.
इस हमले में सैफ अली खान की पीठ, गर्दन और हाथ पर गहरी चोटें आईं. उन्हें छह गंभीर चोटें लगीं. सैफ को उसी दिन सुबह लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी पीठ से चाकू का एक हिस्सा निकाला गया और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूड को ठीक किया गया.
आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अपने घर लौट आए. पुलिस ने अस्थायी सुरक्षा के तहत परिवार को दो कांस्टेबल दिए हैं, जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. हमलावर, जो कि एक बांग्लादेशी नागरिक है, को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, वह चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था और अभिनेता की पहचान से अनजान था.