Sagarika Ghatge Zaheer Khan celebrates weding anniversary: आज 23 नवंबर का दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के लिए काफी अच्छा रहा है. दरअसल, 7 साल पहले दोनों आज के ही दिन बंधन में बंधे थे. आज उनके शादी की 7वीं सालगिरह हैं. इस अवसर पर एक्ट्रेस ने अपने को कुछ खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं.
शेयर की रोमांटिक तस्वीर
आज के स्पेशल मौके पर सागरिका ने अपने पति जहीर संग कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक फोटो में दोनों वेकेशन एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. फोटोज में सागरिका और जहीर एक दूसरे की बाहों में डूबे नजर आ रहे हैं.
फैंस उनकी केमिस्ट्री और प्यार पर दिल हार रहे हैं. पति जहीर के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए सागरिका ने कैप्शन में लिखा- मेरे पति, मेरे चट्टान...आप ही हैं जिन्होंने जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बीच इसे अहम बनाया है.
महाराजा तुकोजी राव होल्कर की बेटी
मैं इस जिंदगी को तुम्हारे साथ बार-बार चुनूंगी. मुझे चुनने के लिए शुक्रिया. हैप्पी एनिवर्सरी. आपको बता दें कि सागरिका ने अपने करियर के पीक पर 2017 में जहीर खान से सिंपल तरीके से शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं. वह अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.
हालांकि सागरिका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. साथ ही उनके फैंस भी उनको खूब प्यार देते है. सागरिका की दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजी राव होल्कर की बेटी थीं.