रितेश पांडे और शिल्पी राज का नया गाना रिलीज, "रे पगला" ने YouTube पर मचाया तहलका

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडे और शिल्पी राज की जोड़ी ने शानदार किरदार निभाया है. दोनों की जोड़ी से बनी सैड गाना “रे पगला” रिलीज हो गया है. इस गाने ने  YouTube पर  धमाका मचा दिया है. रिद्धि एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना दर्शकों को खूब भा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:

Re Pagla Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडे और शिल्पी राज की जोड़ी ने शानदार किरदार निभाया है. दोनों की जोड़ी से बनी सैड गाना “रे पगला” रिलीज हो गया है. इस गाने ने  YouTube पर  धमाका मचा दिया है. रिद्धि एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना दर्शकों को खूब भा रहा है.

Re Pagla Songs
Re Pagla Songs

इसके भावुक बोल और मधुर संगीत हर किसी के दिल को छू लेने में सक्षम हैं. म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडे के साथ खूबसूरत अभिनेत्री तोषी द्विवेदी नजर आ रही हैं, जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से गाने की भावनाओं को और गहरा बना दिया है.

Re Pagla Songs
Re Pagla Songs

रितेश बोले- यह गाना मेरे दिल के करीब है

भोजपुरी के सुपरस्टार रितेश पांडे ने "रे पगला" को लेकर अपने जज्बात साझा किए. उन्होंने कहा कि यह गाना उनके लिए बेहद खास है. "रे पगला" महज एक गीत नहीं, बल्कि एक गहरा एहसास है, जिसे प्यार में दर्द झेलने वाला हर शख्स समझ सकता है. इसके भाव और धुन सीधे दिल तक पहुंचते हैं. रितेश ने बताया कि इसे गाते वक्त वह खुद भाव-विभोर हो गए थे. उन्होंने अपने प्रशंसकों से इस गाने को खूब देखने और शेयर करने की गुजारिश की है.

Re Pagla Songs
Re Pagla Songs

लोगों के दिलों से जुड़ेगा यह गाना

रितेश ने आगे कहा कि उन्हें भरोसा है कि यह गाना हर किसी के दिल को छुएगा और लोग इससे खुद को जोड़ पाएंगे. उन्होंने कहा, "आपका प्यार और समर्थन मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है." जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने के गीतकार अभिषेक भोजपुरिया और संगीतकार जय गुरुदेव हैं.

Re Pagla Songs
Re Pagla Songs

वीडियो का निर्देशन आशीष यादव ने किया है. डीओपी सुनील बाबा, पीआरओ रंजन सिन्हा, संपादक आलोक गुप्ता और डिजिटल हेड रिशु पांडे हैं. यह गाना रिद्धि एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है. अगर आपको इमोशनल सैड सॉन्ग्स पसंद हैं, तो "रे पगला" जरूर देखें और इसका आनंद लें.