सुशांत मर्डर मामले में रिया चक्रवर्ती को CBI से क्लीन चिट, भाई शोविक ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसमें एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है. इस रिपोर्ट के बाद इस केस में जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तार किए गए रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने राहत की सांस ली है.

Date Updated
फॉलो करें:

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसमें एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है. इस रिपोर्ट के बाद इस केस में जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तार किए गए रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने राहत की सांस ली है. शनिवार को इस रिपोर्ट के आने के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी और राहत का इजहार किया.

‘सत्यमेव जयते’- शोविक ने डाला पोस्ट 

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद शोविक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रिया के साथ पहाड़ों में कहीं घूमते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सत्यमेव जयते (हाथ जोड़ने वाली इमोजी)', जिसका मतलब है- सत्य की हमेशा जीत होती है. यह संदेश पिछले कुछ सालों की आलोचना और जांच के बाद उनके लिए एक भावनात्मक राहत का प्रतीक है.

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

क्या है मामला?

14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे. उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर रिया और शोविक से पूछताछ की.

NCB ने सुशांत को मारिजुआना सप्लाई करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार भी किया. हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने एनसीबी के इस दावे को खारिज कर दिया कि रिया ने सुशांत की कथित नशीली दवाओं की लत को आर्थिक रूप से मदद की थी. कुछ महीने बाद दोनों को जमानत मिल गई.