Ranveer Allahbadia New YouTube podcast: मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले कुछ समय से अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहे रणवीर ने अब यूट्यूब पर वापसी कर ली है. 31 मार्च को उन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर नया पॉडकास्ट शेयर किया, जो दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
इस पॉडकास्ट में उनके साथ बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे खास मेहमान के तौर पर नजर आए. आइए जानते हैं इस वापसी और पॉडकास्ट के बारे में खास बातें.
विवाद के बाद पहला पॉडकास्ट
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण रणवीर अल्लाहबादिया कई हफ्तों तक विवादों में घिरे रहे. हालांकि, एक महीने से अधिक समय के ब्रेक के बाद उन्होंने फिर से अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. सोमवार को शेयर किए गए इस पॉडकास्ट में रणवीर बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे के साथ गहरी और प्रेरणादायक बातचीत करते दिखाई दिए. रणवीर ने इस पॉडकास्ट का टीजर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसने फैंस में काफी उत्साह पैदा किया.
न केवल शिक्षा बल्कि प्रेरणा भी दें
पॉडकास्ट में पालगा रिनपोछे ने रणवीर के काम की सराहना करते हुए कहा, "मैं आपके द्वारा कई सालों से किए जा रहे काम के लिए आभारी हूं, जिससे इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों लोगों को लाभ हुआ है. कई ज्ञानी लोगों ने इंटरनेट, यूट्यूब, ऐप्स और स्पॉटिफाई के माध्यम से अपनी विशेषज्ञता दूसरों के साथ शेयर की है.
मैं हमेशा प्रार्थना करूंगा कि आप यह महान काम करते रहें, लोगों को न केवल शिक्षा बल्कि प्रेरणा भी दें. साथ ही ज्ञान का प्रसार करते रहें. आजकल लोगों के पास ज्ञान तो बहुत है, लेकिन प्रेरणा की कमी है. इस बारे में आपका प्लेटफॉर्म बहुत मददगार रहा है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस अच्छे काम को जारी रखें.
रणवीर की भावुक प्रतिक्रिया
पालगा रिनपोछे से मुलाकात के दौरान रणवीर ने अपनी जिंदगी की हालिया चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "हम अपनी लाइफ में दो बार मिल चुके हैं, सर और आप हमेशा ऐसे समय में आए हैं जब मैं मुश्किलों का सामना कर रहा था.
धन्यवाद, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा." रणवीर की यह वापसी न केवल उनके फैंस के लिए बल्कि पूरे डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा पल है. क्या यह पॉडकास्ट उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा? यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल उनके फैंस को उनका यह नया कंटेंट काफी पसंद आ रहा है.