महिला आयोग के समक्ष पेश हुए रणवीर इलाहाबादिया, IGL विवाद पर मांगी माफी

Ranveer Allahbadia: फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों काफी चर्चे में रहे हैं. इंडियाज गॉट लैटेंट यूट्यूब शो में विवादित बयान के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हालांकि अब उन्होंने महिला आयोग के सामने अपने टिप्पणी के लेकर मांफी मांगी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Ranveer Allahbadia: इंडियाज गॉट लैटेंट यूट्यूब शो में अपने बयान के कारण कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया काफी चर्चे में रहें. इस दौरान उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मामले की सुनवाई के लिए उन्हें गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुलाया. रणवीर एनसीडब्ल्यू के सामने पेश होते हुए अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने अब से अपने शब्दों पर ध्यान देने का संकल्प लिया. 

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहतकर ने मामले की जानकारी देते हुए शुक्रवार को बयान दिया है. रणवीर कॉमेडियन समय रैना के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल किया था. इस दौरान मंच पर अपूर्व मुखीजा उर्फ ​​'द रिबेल किड',  समय रैना, जसप्रीत सिंह तथा आशीष चंचलानी मौजूद थे. 

इंडियाज गॉट लैटेंट में दी विवादित टिप्पणी 

रणवीर अल्लाहबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट के एपिसोड में माता-पिता और सेक्स को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद अपूरा मुखीजा के कुछ बयानों की आलोचना के बाद विवाद खड़ा हो गया था. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक  शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल के समक्ष पेश हुए. मीडिया से बात करते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने कहा कि शो में रणवीर ने जिस अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया वह बिल्कुल अभद्र है. 

महिला आयोग ने क्या कहा?

आयोग द्वारा महिलाओं को लेकर कहे गए ऐसे शब्दों को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं. आयोग ने इस बयान के सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मामले को संज्ञान लिया और नोटिस जारी किया था. जिसके बाद कंटेट क्रिएटर एनसीडब्ल्यू के समक्ष पेश हुए. मामले की जानकारी देते हुए प्रमुख ने बताया कि पेशी के दौरान उन्होंने अपने शब्दों के लिए खेद व्यक्ति किया है. अपने टिप्पणी के लिए उन्होंने सभी के सामने माफी मांगी और उन्होंने कहा कि वह अब अपने शब्दों के प्रति सचेत रहेंगे. रणवीर अल्लाहबादिया एक फेमस यूट्यूबर हैं, लेकिन समय रैना के शो में माता-पिता और सेक्स पर टिप्पणी देने के बाद वह काफी विवादों में घिर गए.