Rakhi Sawat ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मांगी भीख, कहा- सलमान खान को जीने दो

Rakhi Sawant Support Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर गोली चलने के बाद से फैंस और सेलेब्स हर कोई उनकी सलामती के लिए डरा हुआ है। इस बीच सलमान को अपना भाई मानने वाली राखी सावंत भी उनके सपोर्ट में आई हैं। वीडियो में फूट-फूटकर रोते हुए उन्होंने भाईजान की सलामती की दुआ मांगी है।

Date Updated
फॉलो करें:

Entertainment News: सलमान खान (Salman Khan)के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले(firing cases) में इंडस्ट्री से लोग उनके लिए दुआएं मांग (ask for prayers)रहे हैं। भारती सिंह (Bharti Singh)ने एक्टर की सलामती की दुआ मांगी(prayed for safety) थी और अब राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राखी अपने नए वीडियो में हाथ जोड़ कर रोती हुई नज़र आ रही हैं। राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ उनके इस वीडियो का मजाक बना रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार ये सिर्फ उनका पब्लिसिटी स्टंट है। अपने वीडियो में राखी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से अपने भाईजान सलमान खान की जिंदगी बख्श देने की बात कही है।

लॉरेंस बिश्नोई से की सलमान खान को जीने देने की अपील

सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आरोपी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से राखी सावंत ने उन्हें जीने देने की अपील की है। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं ‘मत करो मेरे भाई के साथ मत करो। मैं हाथ जोड़ती हूं। बिश्नोई ग्रुप। मत करो मेरे भाई के साथ मत करो प्लीज। मैं आप लोगों से मन्नतें करती हूं मत करो। वो लीजेंड हैं, उन्होंने बहोत सारे लोगों का घर बचाया है। बहोत गरीब लोगों का भला किया है। मैं हाथ जोड़ती हूं। क्या मिलेगा आप लोगों को।

मैं हाथ जोड़ती हूं बिश्नोई ग्रुप। कितने घर चलते हैं उनकी वजह से, उनके NGO की वजह से। मुझ जैसे गरीबों के लिए, मेरी माँ का ऑपरेशन करवाया था। छोड़ दो उन्हें। मैं सलमान भाई की फैन हूं। उन्होंने बहुत कुछ किया है। ईद के टाइम पर वो मदद करते हैं। उन्होंने अपना घर नहीं बसाया, लेकिन दूसरों का घर बसाते हैं। वो साधारण जिंदगी जीते हैं उन्हें जीने दो। बिश्नोई ग्रुप मैं आपके हाथ जोड़ती हूं।’

राखी सावंत का उड़ा मज़ाक

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें एक्टिंग न करने की सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा है ‘गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई राखी सावंत की इस वीडियो का ही इंतजार कर रहा था।’ अगले एक यूजर ने लिखा ‘सलमान भाई को जीने दो और इन्हें ऐसे वीडियो बनाने के लिए सजा दो।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘राखी सावंत ने इस पूरे मामले को हल्का कर दिया।’ वहीं एक यूजर ने खुद को गरीब कहने वाली राखी को झूठी कहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।