रेड 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज, अजय देवगन और रितेश देशमुख की टक्कर तैयार

अजय देवगन की अगली फिल्म रेड 2 का टीजर शुक्रवार सुबह फैंस के सामने आ गया है. यह फिल्म 2018 में आई सुपरहिट फिल्म रेड का सीक्वल है, जिसमें अजय एक बार फिर ईमानदार IRS अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आएंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

Raid 2 Teaser: अजय देवगन की अगली फिल्म रेड 2 का टीजर शुक्रवार सुबह फैंस के सामने आ गया है. यह फिल्म 2018 में आई सुपरहिट फिल्म रेड का सीक्वल है, जिसमें अजय एक बार फिर ईमानदार IRS अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आएंगे.

इस बार उनका निशाना है रितेश देशमुख द्वारा निभाया गया एक खतरनाक राजनीतिक बाहुबली, जिसका नाम दादाभाई है. टीजर ने फैंस के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है.

टीजर में क्या है खास?

टीजर की शुरुआत अमय पटनायक के शानदार रिकॉर्ड से होती है. उनके करियर में 74 छापों का जिक्र है, और अपनी सिद्धांतों पर अडिग रहने के कारण 74 बार तबादले का सामना भी करना पड़ा. इसके बाद सौरभ शुक्ला, जो रेड के विलेन थे, जेल से अपनी कहानी सुनाते हैं और सोचते हैं कि पटनायक अब किसकी जिंदगी में तूफान लाने वाले हैं.

तभी रितेश देशमुख की दमदार एंट्री होती है, जो दादाभाई के किरदार में स्क्रीन पर छा जाते हैं. टीजर में एक्शन, ड्रामा और पैसों की चमक का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है.

रिलीज डेट और फैंस का रिएक्शन

टीजर के अंत में फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा होता है - 1 मई 2025. दर्शकों ने अजय और रितेश की जोड़ी को खूब सराहा है. यो यो हनी सिंह के म्यूजिक का इस्तेमाल भी चर्चा में है, जिसे फैंस ने 'परफेक्ट' करार दिया है.

YouTube पर मेकर्स ने लिखा कि इंतजार खत्म हुआ! पेश है रेड 2, जिसमें मशहूर अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल हैं.

रेड 2 का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जबकि इसका निर्माण कुमार मंगत पाठक, भूषण कुमार, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है. टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है.