Dosanjh Meets PM Modi: अपने सुपरहिट म्यूजिकल कॉन्सर्ट से दुनियाभर में लाखों लोगों का दिल जीतने वाले पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं. एक रात पहले साल 2024 को अलविदा कहने के बाद अगले ही दिन जैसे ही नया साल 2025 शुरू हुआ, पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
इन दोनों लोगों की मुलाकात की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों ने इस मुलाकात का वीडियो और फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दिलजीत दोसांझ पीएम मोदी से बात करते और उनके सामने गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं.
मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर
इस दोनों के मुलाकात का तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन इस तस्वीर की खूब चर्चा कर रहे है. बुधवार को इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर पीएम मोदी के साथ वाला वीडियो और फोटो शेयर कर दिलजीत ने इस बात की जानकारी दी. फोटो में पीएम को गुलदस्ता देते, उनसे बातचीत करते और उन्हें उपहार में एक अपने दिलु-मिनाटी टूर की तस्वीर देते दिख रहे हैं. इसके साथ ही मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वह बड़ा सा गुलदस्ता लेकर नई दिल्ली स्थित पीएमओ ऑफिस में अंदर जाते दिख रहे हैं.
हिंदुस्तान के गांव का लड़का...
इस वीडियो में पीएम को देख कर दिलजीत ने झुककर सलामी दी, इसके बाद दिलजीत ने पीएम को सम्मान के साथ बुके दिया और उनके साथ तस्वीर भी तस्वीरें क्लिक करवाईं. वीडियो में दोनों एक दूसरे से बात करते दिख रहे है. इस समय पीएम दिलजीत की तारीफ करते है और बोलते हैं कि "हिंदुस्तान के गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है".
इस दौरान दिलजीत ने पीएम मोदी के सामने गुरु नानक की अरदास भी सुनाई. उन्हें गाना गाते देख पीएम मोदी भी खुद को रोक नहीं पाए और उनके साथ ताल मिलाने के लिए टेबल पर थाप देने लगे. आगे पीएम मोदी ने दिलीज के से कहा कि वह अपने नाम की तरह सच्चे हैं, क्योंकि वह जहां भी जाते हैं लोगों का दिल जीत लेते हैं. दिलजीत ने जवाब में कहा "हम पढ़ते थे कि 'मेरा भारत महान', लेकिन जब मैंने पूरे भारत की यात्रा की, तो मुझे एहसास हुआ कि लोग ऐसा क्यों कहते हैं." पीएम मोदी आगे कहते हैं कि 'भारत की विशालता इसकी ताकत है. हम एक जीवंत समाज हैं.'
नाम के जैसे ही सच्चे हो- पीएम मोदी
इसके बाद दिलजीत ने पीएम मोदी को गुरु नानक की अरदास सुनाई. उनको गाते देखा पीएम खुद को रोक नहीं पाते है और उनके साथ गाने की धुन मिलते हुए टेबल पर थाप देने लगे. पीएम ने दिलजीत की तारीफ में कहा कि आप बिल्कुल अपने नाम के जैसे ही सच्चे हो. क्यों की वो जहां भी जाते है सबका दिल जीत लेते हैं. इसके बाद दिलजीत ने कहा कि हम पढ़ते थे कि 'मेरा भारत महान', लेकिन जब मैंने पूरे भारत की यात्रा की, तो मुझे एहसास हुआ कि लोग ऐसा क्यों कहते हैं. फिर इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत की विशालता इसकी ताकत है. हम एक जीवंत समाज हैं.'