Emergency Movie: किसान आंदोलन पर बयान देकर विवादों में घिरीं बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के सामने नई मुश्किल आ गई है. अब उनकी फिल्म इमरजेंसी को पंजाब में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि फिल्मों में सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है. इस कारण रिलीज से पहले यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. कंगना की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर एडवोकेट इमान सिंह खारा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है. ये असम जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के वकील भी हैं.
एडवोकेट इमान सिंह ने बताया कि इस फिल्म में सिख कम्युनिटी को गलत तरीके से पेश किया गया है. इस पिटीशन पर एक से दो दिन के भीतर सुनवाई भी हो सकती है. बठिंडा के थिएटर के बाहर सिखों ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया है. इसके साथ ही उन्होंने कंगना का पुतला भी फूंका है. सिखों का कहना है कि फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिए.
हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि फिल्म इमरजेंसी के ट्रेलर को देखने से लगता है कि यह फिल्म सिख समुदाय के प्रति नफरत और हिंदुओं व सिखों के बीच की दुश्मनी को बढ़ावा देती है. सिख समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि सिखों को इस फिल्म में आतंकी के रूप में दिखाया गया है. यह फिल्म केवल सिख समुदाय और धार्मिक संस्थानों को बदनाम करने के लिए नौटंकी की गई है. फिल्म रिलीज होने से हिंदू समुदायों और सिखों के बीच भाईचारा और सामाजिक तानाबाना नष्ट हो सकता है. इसके साथ ही पंजाब में कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती है.