शाहरुख, अल्लू अर्जुन और सलमान नहीं, ये एक्टर बना नंबर 1 स्टार, लिस्ट देख चौंक जायेंगे आप

ऑरमैक्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स इन इंडिया फरवरी 2025. इस लिस्ट की सबसे दिलचस्प बात ये है कि टॉप 10 सुपरस्टार्स में से 7 साउथ के एक्टर्स हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Most Popular Film Stars In India: ऑरमैक्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स इन इंडिया फरवरी 2025. इस लिस्ट की सबसे दिलचस्प बात ये है कि टॉप 10 सुपरस्टार्स में से 7 साउथ के एक्टर्स हैं. इस लिस्ट में सिर्फ 3 बॉलीवुड एक्टर्स शामिल हैं. देखें पॉपुलर टॉप 10 स्टार्स?

दरअसल, ऑरमैक्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स इन इंडिया फरवरी 2025. इस लिस्ट की सबसे दिलचस्प बात ये है कि टॉप 10 सुपरस्टार्स में से 7 साउथ के एक्टर्स हैं. इस लिस्ट में सिर्फ 3 बॉलीवुड एक्टर्स शामिल हैं. 

देखें पॉपुलर टॉप 10 स्टार्स?

  • प्रभास
  • विजय
  • अल्लू अर्जुन
  • शाहररुख खान
  • राम चरण
  • महेश बाबू
  • अजीत कुमार
  • जूनियर एनटीआर
  • सलमान खान
  • अक्षय कमार

इस लिस्ट के टॉप 5 में साउथ के चार स्टार शामिल हैं. मेगा स्टार प्रभास ने लोकप्रियता के मामले में शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान टॉप 5 में तीसरे नंबर पर हैं. पिछले साल प्रभास ने फिल्म कल्कि 2898 ई. से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस लिस्ट को देखकर कई फैंस खुश हैं.