Taapsee Pannu And Mathias Boe Married: रिपोर्ट्स के अनुसार तापसी पन्नू मुंबई में अपने दोस्तों को शादी की पार्टी देंगी. अभी पार्टी के डेट सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि तापसी जल्द ही पार्टी की डेट अनाउंस करेंगी. फिल्म थप्पड़ में उनके को-एक्टर रहे पावेल गुलाटी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किए है जिसमें अभिलाष थपियाल भी नजर आ रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार वी हैव नो आइडिया वेयर वी आर. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की शादी की खबरें सामने आ रही हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो के साथ 23 मार्च को राजस्थान के उदयपुर में शादी रचाई. शादी में निर्देशक अनुराग कश्यप और कनिका ढिल्लों समेत कुछ करीबी लोग शामिल हुए.
कुछ सप्ताह पहले खबरें आईं थी कि तापसी और बो क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी करेंगे. 20 मार्च से शादी के अन्य फंक्शन शुरू हो गए थे और 23 मार्च को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. तापसी और उनके बॉयफ्रेंड मैथियास बो लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कई बार उन्हें एक साथ देखा गया है. लेखक कनिका ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- #MereYaarKiShaadi. तापसी और कनिका ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. दोनों ने हसीन दिलरुबा, मनमर्जियां जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.