हाथों में लाल सुहागन चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र, मनीषा देवासी ने पति गौरव देवासी के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

Karwa Chauth News: इस साल कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं, जिसमें राजस्थान फिल्म उद्योग के अभिनेता गौरव देवासी की पत्नी मनीषा भी शामिल हैं. उन्होंने लाल साड़ी में खूबसूरत लुक में तस्वीरें शेयर कीं और पति को करवा चौथ की बधाई दी. मनीषा ने कैप्शन में लिखा कि वह गौरव की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Karwa Chauth Special Story: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस इस साल पहली बार करवा चौथ मना रही हैं. इस लिस्ट में राजस्थान फिल्म उद्योग के अभिनेता गौरव देवासी की धर्मपत्नी भी शामिल हैं. गौरव देवासी के साथ शादी के बाद पत्नी का यह पहला करवा चौथ है. इस खास मौके पर मनीषा ने अपना करवा चौथ लुक रिवील किया है, जिसमें वह लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने पति गौरव देवासी को करवा चौथ की बधाई भी दी है.

इंस्टाग्राम हैंडल पर किया पोस्ट 

गौरव देवासी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में पत्नी मनीषा मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी और गले में मंगलसूत्र और सफेद चूड़ा पहने हुए नजर आ रही हैं. ट्रेडिशनल लुक में मनीषा की तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं.

उन्होंने फोटोज पोस्ट करते हुए पति गौरव देवासी पर जमकर प्यार लुटाया है और उन्हें करवा चौथ की बधाई दी है. मनीषा देवासी ने कैप्शन में लिखा, ‘आपकी लंबी उम्र के लिए आज और हर दिन प्रार्थना करती हूं. हैप्पी करवा चौथ मिस्टर हसबैंड गौरव देवासी.