Mamta Kulkarni: बॉलीवुड में कई सितारे चमकते हैं और फिर अचानक से गायब हो जाते हैं. ऐसा ही हुआ 90 के दशक की मशहूर अदाकारा ममता कुलकर्णी के साथ. 'करण अर्जुन' और 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' जैसी सुपरहिट फिल्मों से फेमस हुईं ममता 25 सालों तक गुमनामी में रहीं. अब एक वीडियो में उन्होंने अपनी वापसी और इतने लंबे समय तक देश से दूर रहने की वजह बताई है.
देश लौटने पर हुईं भावुक
ममता कुलकर्णी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. वीडियो में वह कहती हैं, "मैं 25 साल बाद मुंबई आई हूं. अपनी धरती पर लौटकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मेरी जर्नी यहीं शुरू हुई थी और यहां लौटना मेरे लिए बेहद खास है." वीडियो में ममता काफी इमोशनल नजर आईं और उन्होंने बताया कि इस पल को बयान करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है.
विवादों से घिरा रहा ममता का जीवन
ममता कुलकर्णी का नाम विवादों में भी रहा. साल 2016 में उनका नाम 2000 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस में आया था, जिसके बाद वह फरार हो गई थीं. बताया गया कि वह केन्या में रह रही थीं. हालांकि, जुलाई 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूतों की कमी के चलते इस केस को खारिज कर दिया. ममता ने साल 2002 में आखिरी बार 'कभी तुम कभी हम' फिल्म में काम किया था. इसके बाद वह बॉलीवुड से दूर हो गईं. इन दिनों उनकी सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' की री-रिलीज भी चर्चा में है.