कैटरीना कैफ को पसंद आया सलमान खान के भांजे अयान का गाना, पोस्ट साझा कर कही ये बात

सलमान खान बॉलीवुड फिल्मों के बड़े सुपरस्टार हैं। उनकी एक झलक ही किसी गाने या फिल्म के लिए फैंस के मन में जबर्दस्त उत्सुकता पैदा कर देती है। हाल में ही उनके भांजे अयान अग्निहोत्री ने एक म्यूजिक वीडियो 'पार्टी फीवर' से डेब्यू किया है। सलमान ने भी इस वीडियो में नजर आए हैं। गाना दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। इसके रिलीज होते ही कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे सोशल मीडिया पर प्रमोट किया है। अब इस कड़ी में कैटरीना कैफ का नाम भी जुड़ गया है।

Date Updated
फॉलो करें:

बालीवुड न्यूज।  सलमान अक्सर परिवार के सदस्यों के कामों को समर्थन देते और प्रमोट करते नजर आते हैं। उन्होंने इससे पहले अपनी भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री को प्रमोट किया थ, जब उन्होंने ‘फर्रे’ से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अयान के इस गाने को प्रमोट करते हुए म्यूजिक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया था। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “पार्टी फीवर आउट नाउ! एवरीवेयर, म्यूजिक वीडियो देखना मत भूलना।”

अयान का ये ‘पार्टी फीवर’ गाना काफी ट्रेड कर रहा है। इसमें अयान और गायिका पायल देव हैं। गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और उन्हें झूमने पर मजबूर कर रहा है। गाने में कुछ देर के बाद सलमान खान की एंट्री होती है और वो अयान को अग्नि के रूप में पेश करते हैं। बताते चलें कि अयान सलमान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और उनके पति अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं।