Kapil Sharma : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने फैंस के लिए एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी, और अब दर्शकों को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. कपिल शर्मा ने इस फिल्म के सेट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए शूटिंग की शुरुआत की.
दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगा
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में कपिल शर्मा के साथ कई प्रमुख सितारे नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में कपिल का मजेदार अंदाज फिर से देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगा. फिल्म का निर्देशन भी पहले भाग की तरह उमेश शुक्ला कर रहे हैं, जो इस बार भी दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन देने की पूरी कोशिश करेंगे.
कपिल शर्मा के फैंस के लिए यह खुशी की बात है कि वह अपनी कॉमेडी से पर्दे पर फिर से छा जाएंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही, अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म भी पहले भाग की तरह सफल होगी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.
(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)