Jaat Box Office Collection Day 3: सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है.
तीसरे दिन ‘जाट’ ने किन फिल्मों को पछाड़ा
तीसरे दिन की कमाई के मामले में ‘जाट’ ने इस साल 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसमें कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, शाहिद कपूर की ‘देवा’, और अजय देवगन की ‘द डिप्लोमेट’ शामिल हैं.
‘देवा’ का कलेक्शन 7.25 करोड़ रहा.
वहीं ‘द डिप्लोमेट’ ने 4.65 करोड़ की कमाई की.
इसके अलावा ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (1.25 करोड़), ‘तुमको मेरी कसम’ (27 लाख), ‘क्रैजी’ (1.4 करोड़), ‘आजाद’ (1.85 करोड़), ‘फतेह’ (2.10 करोड़), ‘लवयापा’ (1.75 करोड़) और ‘बैडएस रविकुमार’ (1.4 करोड़) को भी ‘जाट’ ने तीसरे दिन की कमाई में पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म का दमदार एक्शन और कलाकारों का प्रदर्शन
फिल्म में सनी देओल अपने जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सनी देओल का मानना है कि उनके फैंस उन्हें रोमांस से ज्यादा एक्शन में देखना पसंद करते हैं.
वहीं, रणदीप हुड्डा ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई है, जिसकी तुलना लोग अमरीश पुरी से भी कर रहे हैं. उनकी परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
इसके अलावा, विनीत कुमार सिंह भी फिल्म में एक निगेटिव रोल में नजर आए हैं. वह पहले ‘छावा’ में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं.
आगे की कमाई से उम्मीदें
फिल्म के रविवार और सोमवार के कलेक्शन को लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. अगर फिल्म का यह सिलसिला जारी रहा, तो 'जाट' जल्द ही बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है.