Urfi Javed Engagement Viral Pic: सोशल मीडिया की सनसनी उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार उनका एक वायरल हो रहा फोटो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. तस्वीर में उर्फी एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं, जो उन्हें घुटने के बल बैठकर रिंग पहना रहा है. इस फोटो को देखकर कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि क्या उर्फी ने सच में सगाई कर ली है? तो आइए, इस वायरल तस्वीर की सच्चाई को जानते हैं.
क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद की इस तस्वीर को देख कई लोग कंफ्यूज हो गए थे. ऐसा लग रहा था कि उर्फी ने सगाई कर ली है, और लोग उन्हें मुबारकबाद भी देने लगे थे. हालांकि, असल में यह कोई सगाई की तस्वीर नहीं है. इस वायरल फोटो के पीछे एक और दिलचस्प कहानी है.
कौन है मिस्ट्री मैन?
तस्वीर में जो शख्स उर्फी को रिंग पहना रहा है, उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है, जिससे लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वह मिस्ट्री मैन कौन है. तो इसका जवाब है कि वह कोई और नहीं, बल्कि प्रसिद्ध कॉमेडियन हर्ष गुजराल हैं. हर्ष और उर्फी दोनों एक साथ एक नए रिएलिटी शो में नजर आने वाले हैं, और यह तस्वीर उसी शो से जुड़ी हुई है.
क्या है रिएलिटी शो का नाम?
उर्फी और हर्ष गुजराल जिस शो का हिस्सा हैं, उसका नाम है ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’. यह शो 14 फरवरी, यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रहा है. इस शो में लव, ड्रामा और हार्टब्रेक का तड़का देखने को मिलेगा, और इसके अलावा रोका के दौरान भी कंटेस्टेंट्स के बीच की रोमांटिक जद्दोजहद दिखाई जाएगी.
उर्फी ने शो का प्रोमो किया शेयर
उर्फी ने इस शो का प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. प्रोमो के साथ उर्फी ने लिखा, "ये इश्क नहीं आसान. बस इतना समझ लीदिए धोखे का खतरा है, रोका करके जाना है.” यह कैप्शन इस शो के कंटेंट को दर्शाता है, जिसमें रोमांटिक ट्विस्ट और ड्रामा होगा.
उर्फी जावेद ने सगाई नहीं की है, बल्कि वह और हर्ष गुजराल एक रिएलिटी शो ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’ में होस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं. वायरल तस्वीर इस शो की शूटिंग से जुड़ी हुई है, और इसे उनकी निजी जिंदगी से जोड़कर अफवाहें फैलाई जा रही हैं.