R Madhavan Net Worth: 'अगर मैं पैसों को लेकर गंभीर होता, तो मेरी नेट वर्थ कहीं ज्यादा होती', आर.माधवन ने कही बड़ी बात

कोरोना के बाद एक बार फिर लोगों में बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। इनमें कई ऐसे एक्टर भी हैं जो फिल्म करने से पहले काफी सोचते हैं। आज हम बात करेंगे आर माधवन की जो अपनी एक्टिंग के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। आर. माधवन की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म हिसाब बराबर में वह एक पैसे के प्रति सतर्क रेलवे टिकट चेकर की भूमिका निभा रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

R Madhavan Net Worth: कोरोना के बाद एक बार फिर लोगों में बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। इनमें कई ऐसे एक्टर भी हैं जो फिल्म करने से पहले काफी सोचते हैं। आज हम बात करेंगे आर माधवन की जो अपनी एक्टिंग के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। आर. माधवन की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म हिसाब बराबर में वह एक पैसे के प्रति सतर्क रेलवे टिकट चेकर की भूमिका निभा रहे हैं.

उनका किरदार इतना हिसाबी है कि यह उनकी पहचान का एक हिस्सा बन जाता है. लेकिन असल जिंदगी में माधवन खुद को ऐसा इंसान नहीं मानते. एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "काश मैं ऐसा होता. मेरी नेट वर्थ आज कहीं ज्यादा होती."

TT बने R. Madhavan

माधवन स्वीकार करते हैं कि वह अरबों की संपत्ति तो नहीं बना पाए, लेकिन उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं अनुभवों पर खर्च करता हूं. मैं कभी यह नहीं देखता कि कोई नया अनुभव कितना महंगा है. बस उसे जी लेना चाहता हूं. बहुत से फिजूल में पैसे उड़ाए हैं, लेकिन एक एक्टर के लिए यह ज़रूरी होता है. इन्हीं अनुभवों की वजह से मैं आज एक अभिनेता बन पाया हूं.

माधवन बताते हैं कि ईमानदारी और सच्चाई उनके माता-पिता की पीढ़ी की सबसे बड़ी ताकत थी. उन्होंने कहा, "हमारे माता-पिता अपनी ईमानदारी पर गर्व करते थे. यही उनका आत्मसम्मान था. जब आप उनसे यह छीन लेते हैं, तो या तो वे टूट जाते हैं या फिर प्रतिशोधी हो जाते हैं. मेरे किरदार के साथ भी यही हुआ."

फिल्म 'हिसाब बराबर' की कहानी

माधवन खुद को एक मौज-मस्ती करने वाला इंसान मानते हैं, लेकिन अक्सर उनकी छवि गंभीर मानी जाती है. वह हंसते हुए कहते हैं कि यह बहुत अजीब है. जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कैसा हूं. लेकिन जब मैं सेट पर जाता हूं, तो लोग मुझे गंभीर और प्रभावशाली पाते हैं. मैंने कभी किसी पर गुस्सा नहीं किया, फिर भी लोग मुझसे प्रभावित होते हैं.

अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित, हिसाब बराबर एक आम आदमी की कहानी है, जो एक निजी बैंक में चल रहे एक बड़े घोटाले को उजागर करने की ठान लेता है. फिल्म में आर माधवन के साथ नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुल्हारी और रश्मि देसाई महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म 24 जनवरी को जी5 पर रिलीज हो चुकी है.