Krishnakumar Kunnath: गूगल ने अपने विशेष डूडल के जरिए दिवंगत सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ, जिन्हें KK के नाम से जाना जाता है, को श्रद्धांजलि दी है. आज ही के दिन1996 में, KK ने अपना पहला गाना “छोड़ आए हम वो गलियां” गाकर बॉलीवुड में कदम रखा था, जो उनके करियर की एक महत्वपूर्ण शुरुआत साबित हुई.
हिंदी समेत इन भाषाओं में गए गीत
KK की मीठी आवाज ने इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिए, जिनमें “खुदा जाने” और “बीते लम्हें” जैसे रोमांटिक गाने शामिल हैं. उन्होंने न केवल हिंदी में, बल्कि मलयालम, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मराठी, गुजराती, उड़िया और बंगाली जैसी विभिन्न भाषाओं में भी गाने गाए.
23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे KK ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बाद मार्केटिंग में कुछ समय तक काम किया. उनका असली पैशन म्यूजिक था, जिसके चलते उन्होंने 1994 में कमर्शियल जिंगल्स गाना शुरू किया. इसके बाद 1996 में उनके डेब्यू गाने ने उन्हें एक पहचान दिलाई. 1999 में गाया “तड़प तड़प कर” गाना भी बेहद सफल रहा और उनके सोलो एल्बम “यारों” ने दोस्ती का एंथम बनकर लोगों के दिलों में खास स्थान बना लिया.
700 से ज्यादे गाने रिलीज
अपने करियर में KK ने 500 से अधिक हिंदी गाने और 200 से ज्यादा रीजनल गाने रिकॉर्ड किए. इसके अलावा उन्होंने लगभग 3500 जिंगल्स भी गाए. उनके योगदान के लिए उन्हें दो स्टार स्क्रीन अवॉर्ड और छह फिल्मफेयर अवार्ड मिले.
दुखद रूप से KK का निधन 2022 में कोलकाता में एक शो के दौरान हार्ट अटैक के चलते हुआ, जब उनकी उम्र केवल 53 वर्ष थी. उनके संगीत ने लाखों लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान बना लिया है और गूगल द्वारा बनाए गए इस डूडल के माध्यम से उनकी याद को सम्मानित किया गया है.