सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले की पहली तस्वीर आई सामने

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर सामने आई है. पुलिस का कहना है कि सैफ के घर पर चोरी और हमला करने वाला शख्स हिस्ट्रीशीटर भी हो सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:

Attacked Saif Ali Khan:  बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से किए गए हमले के बाद से अब तक कई तरह की अपडेट्स आईं, पर हमला करने वाले के बारे में साफ-साफ जानकारी नहीं आ रही थी. लेकिन अब मामले में सबसे बड़ा सबूत सामने आया है. एक्टर पर अटैक करने वाले आरोपी की तस्वीर पुलिस को मिल गई है. सीसीटीवी फुटेज में शख्स सीढ़ियों से उतरते देखा जा सकता है.

हमला करने वाला शख्स हिस्ट्रीशीटर 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान के घर पर चोरी और हमला करने वाला शख्स हिस्ट्रीशीटर हो सकता है. इस घटना के तरीके को देखते हुए, हमलावर ने पहले भी अपने खिलाफ इसी तरह के मामले दर्ज कराए होंगे. पुलिस का मानना ​​है कि कोई शातिर और पुराना आरोपी ही ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है.

अपनों दो बच्चों के साथ रहते है सैफ 

सैफ अली खान पर हमले के वक्त दोनों बच्चे मौजूद थे. लेकिन ठीक 8 घंटे पहले करीना कपूर ने फिर से एक किस्सा शेयर किया था. इसी वजह से कहा जा रहा है कि जिस वक्त सैफ अली पर हमला हुआ, उस वक्त करीना कपूर खान अपनी गर्ल्स नाइट एन्जॉय कर रही थीं. वह घर पर बहन सुपरस्टार कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ थीं. हालांकि करीना की तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें घर आते हुए नहीं देखा गया. लेकिन यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस देर रात घर लौटी होंगी, लेकिन कैमरे में नजर नहीं आईं.

सैफ अली खान पर हमले के समय दोनों बेटे घर पर ही मौजूद थे. वैसे तो सैफ के कुल चार बच्चे हैं, लेकिन उसमे से सारा अली खान और इब्राहिम अली खान दूसरे घर में रहते है. सैफ अली खान अपने दो बच्चों 8 साल का बेटा तैमूर और 3 साल का जेह के साथ रहते है. इस हमले को लेकर परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई जानकारी नहीं दी. 

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है...अब वह फिलहाल ठीक हैं...मेरी सारी प्रार्थनाएं उनके (सैफ अली खान और उनके परिवार) साथ हैं.