Filmfare OTT Awards 2024: 1 दिसंबर की रात मुंबई में आयोजित फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 का 5वां एडिशन बेहद खास रहा. इस इवेंट में फिल्म और वेब सीरीज की 39 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए. इस बार 'अमर सिंह चमकीला' और 'जाने जान' और 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' जैसी लोकप्रिय फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया.
वेब सीरीज कैटेगरी में धमाल
इस साल वेब सीरीज कैटेगरी में ‘द रेलवे मैन’ ने बेस्ट सीरीज का खिताब अपने नाम किया. कॉमेडी में ‘मामला लीगल है’ को सर्वश्रेष्ठ सीरीज का अवॉर्ड मिला. गगन देव रियार (स्कैम 2003) और मनीषा कोइराला (हीरामंडी) ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस (ड्रामा) का अवॉर्ड जीता. वहीं, कॉमेडी कैटेगरी में राजकुमार राव और गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 4) ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया.
फिल्म कैटेगरी में ‘अमर सिंह चमकीला’ का दबदबा
वेब ओरिजिनल फिल्म कैटेगरी में ‘अमर सिंह चमकीला’ ने कई प्रमुख अवॉर्ड्स जीते. दिलजीत दोसांझ को बेस्ट एक्टर और करीना कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इम्तियाज अली को बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान दिया गया. इसके अलावा ए.आर. रहमान के संगीत ने बेस्ट म्यूजिक एल्बम और बैकग्राउंड स्कोर में बाजी मारी.
क्रिटिक्स कैटेगरी का जलवा
क्रिटिक्स कैटेगरी में ‘गन्स एंड गुलाब्स’ को बेस्ट सीरीज चुना गया. केके मेनन (बंबई मेरी जान) और हुमा कुरैशी (महारानी S03) ने क्रिटिक्स की पसंद के तौर पर बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस (ड्रामा) के अवॉर्ड्स जीते. ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को सबसे ज्यादा 16 नॉमिनेशन मिले, जबकि ‘गन्स एंड गुलाब्स’ ने 12, और ‘काला पानी’ ने 8 नॉमिनेशन अपने नाम किए.