Guruprasad Passed Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. कन्नड़ के मशहूर फिल्म डायरेक्टर और फिल्ममेकर गुरुप्रसाद अब हमारे बीच नहीं रहे. 52 वर्षीय गुरुप्रसाद ने अपने घर के पंखे से लटकर अपनी जान दे दी. उनके इस अचानक कदम से पूरी इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरा आघात पहुंचा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुप्रसाद का शव उनके घर से बेहद खराब हालत में मिला. कर्नाटक के मदनैयाकनहल्ली क्षेत्र में स्थित उनके घर में पिछले कुछ दिनों से दुर्गंध आने की शिकायत उनके पड़ोसियों ने की थी. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. मौके पर पहुँचने के बाद पुलिस को डायरेक्टर का शव पंखे से लटका हुआ मिला. अधिकारियों का मानना है कि गुरुप्रसाद ने कई दिन पहले आत्महत्या की होगी, क्योंकि शव डीकंपोज होना शुरू हो चुका था.
पुलिस के शुरूआती जांच में बड़ा खुलासा
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि गुरुप्रसाद पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हाल ही में आई फिल्म के फ्लॉप होने के कारण वे फाइनेंशियल क्राइसिस में फंस गए थे. उन पर कर्ज का बोझ भी था, जिससे वे काफी परेशान थे. शायद इसी कारण उन्होंने यह कठोर कदम उठाया.
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए बारीकी से जांच की जा रही है. बता दें, गुरुप्रसाद ने साल 2006 में बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कई उल्लेखनीय फिल्में बनाई थीं. गुरुप्रसाद के निधन से इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है, और उनके करीबी लोग इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं.