मशहूर कॉमेडियन और बिग बॉस और लॉकअप जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो के विजेता मुनव्वर फारूकी को मंगलवार देर रात मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दरअसल, यहां के किला इलाके में पुलिस ने एक हुक्का पार्लर पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुनव्वर फारूकी समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि यह जमानती अपराध था, लेकिन पुलिस ने पूछताछ के बाद मुनव्वर फारूकी को नोटिस पर रिहा कर दिया। फिलहाल मुंबई पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा ने मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित सबलान हुक्का बार पर छापेमारी के दौरान मौके से 14 लोगों को हिरासत में लिया। हुक्का के नाम पर तंबाकू के इस्तेमाल की सूचना मिलने पर पुलिस ने इस बार में छापा मारा। पुलिस ने वहां मौजूद सामान की जांच करने के बाद फारूकी समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.