ED Raids on Raj Kundra: आज यानी शुक्रवार को ईडी ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा समेत कई लोगों के घर छापेमारी की है. फिलहाल मुंबई और उत्तर प्रदेश में कुल 15 जगहों पर छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अश्लील वीडियो शेयर करने के चलते की जा रही है. साथ ही मामला मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ा हुआ है.
साल 2021 का मामला
ED की जांच 2021 में मुंबई पुलिस द्वारा कुंद्रा के खिलाफ कथित पोर्न प्रोडक्शन के संबंध में शुरू किए गए एक मामले से उपजी है. ज्ञात हो कि राज कुंद्रा को सबसे पहले जुलाई 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था, बाद में उन्हें शहर की एक अदालत से जमानत मिल गई थी. इस विकासशील कहानी पर आगे की अपडेट तब उपलब्ध होगी जब अधिक जानकारी उपलब्ध होगी.
बता दे, एक्ट्रेस शिल्पा के पति पर पहले से लगातार आरोप लग रहा है कि वो पोर्न फिल्मों की प्रोडक्शन हाउस चलते है. ऐसे में एक बार फिर वो ED के सामने जाएंगे और अपनी पेशी में सभी जानकारी साझा करेंगे. खबर लिखने तक ये जांच चल रही है. सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, ये जांच शाम 4 बजे तक चल सकता है. फिलहाल, अभी तक ED के हाथ कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिला है.