Krazzy 4 और U Me Aur Hum जैसी फिल्म देने वाले डायरेक्टर के बेटे की मौत, 18 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Jalaj Dhir Death: बॉलीवुड के लिए आज का दिन दुःख भरा है.  आज बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अश्विनी धीर (Ashwni Dhir) के बेटे की आकस्मिक मौत से चारों तरफ मातम का माहौल है. एक हादसे ने डायरेक्टर और उनके परिवार का दीपक भुजा दिया. डायरेक्टर अश्विनी धीर ने ‘U Me Aur Hum’, ‘Krazzy 4’, Atithi Tum Kab Jaoge?’, ‘Guest iin London’ और  ‘Son of Sardaar’ जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मे दे चुके है.

Date Updated
फॉलो करें:

Jalaj Dhir Death: बॉलीवुड के लिए आज का दिन दुःख भरा है.  आज बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अश्विनी धीर (Ashwni Dhir) के बेटे की आकस्मिक मौत से चारों तरफ मातम का माहौल है. एक हादसे ने डायरेक्टर और उनके परिवार का दीपक भुजा दिया. डायरेक्टर अश्विनी धीर ने ‘U Me Aur Hum’, ‘Krazzy 4’, Atithi Tum Kab Jaoge?’,‘U Me Aur Hum’, ‘Guest iin London’ और  ‘Son of Sardaar’ जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मे दे चुके है. धीर के 18 साल के बेटे जिसका नाम जलज है. आज कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. आज जलज ने 18 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा बोल दिया.

कैसे हुआ हादसा  

मिली जानकारी के अनुसार, जलज का दोस्त मेंधा नशे की हालत में कार चला रहा था, इसी दौरान कार अचानक पटरी से उतर गई और जलज की मौत हो गई. हादसे के वक्त जलज के साथ 3 अन्य लोग भी मौजूद थे. बता दें, कुछ दिन पहले ही जलज को अपने पिता के साथ फिल्म 'हिसाब बराबर' के लिए IFFI में शामिल होना था. लेकिन इस हादसे ने सब कुछ बदल दिया.

पुलिस जांच में पता चला है कि ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स नशे की हालत में था. जिसके चलते हादसे के वक्त कार 120-150 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. तेज रफ्तार होने की वजह से कार विले पार्ले में सर्विस रोड और ब्रिज के बीच डिवाइडर से टकरा गई.

इस हादसे के दौरान कार में कुल 4 लोग मौजूद थे. इस हादसे में जलज के साथ उसका एक दोस्त कौशिक भी नहीं बच पाया और उसकी भी मौत हो गई. इस हादसे में बाद कार बैठा जलज का एक और दोस्त जिमी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इस हादसे में गाड़ी चला रहे शख्स साहिल को गिरफ्तार कर लिया है.