Controversy over Masoom Sharma's song: गुरुग्राम में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का एक कॉन्सर्ट उस समय चर्चा का विषय बन गया जब उनके मशहूर गाने 'खटोला' को लेकर हंगामा मच गया. यह घटना तब हुई जब मासूम ने फैंस की भारी मांग के बावजूद गाना गाने से इनकार कर दिया.
हालांकि बाद में उन्हें गाने की इजाजत दे दी गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत माइक छीन लिया और गाना बंद करा दिया. यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
गन कल्चर पर सरकार का रुख सख्त
दरअसल, हरियाणा सरकार ने हाल ही में 'खटोला 2' सहित उन सभी गानों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो गन कल्चर को बढ़ावा देते हैं. सरकार का मानना है कि ऐसे गीत युवाओं में हिंसा और अपराध को बढ़ावा दे रही हैं. इस कारण प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कंसर्ट में इस गाने को रोकने का फैसला किया. मासूम शर्मा के इस शो में मौजूद फैंस ने गाने की फरमाइश की, लेकिन सरकारी नियमों के चलते सिंगर भी असमंजस में पड़ गए.
समझ नहीं आ रहा सरकार ने मासूम शर्मा के गाने बेन किए हैं या प्रमोट हर जगह उसी के गाने बज रहे हैं,#masoomsharma@MasoomSharma_ pic.twitter.com/EO0W2iZhb9
— SUNIL PANDIT TUGALPURIYA (@SunilPanditBJP) March 23, 2025
पुलिस ने छिना माइक
फैंस की भीड़ और गाने की अनुमति के बाद भी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. वायरल वीडियो में आप देख सकते है कैसे एक अधिकारी मंच पर पहुंचकर माइक छीना और आयोजकों को म्यूजिक बंद करने का आदेश दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है, जहां लोग इसे लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
फैंस में नाराजगी
इस घटना को लेकर मासूम शर्मा के फैंस में खासी नाराजगी देखी जा रही है. उनका कहना है कि यह गाना उनकी भावनाओं से जुड़ा है और इसे सुनने का हक उनसे छीना नहीं जाना चाहिए. फिलहाल, सोशल मीडिया पर इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब आगे देखने होगा की, हरियाणा पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है.