Anant-Radhika Pre Wedding की प्री-वेडिंग में लोग एकॉन की परफॉर्मेंस पर खूब थिरके

Anant-Radhika Pre Wedding: एकॉन ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को खूब थिरकाया. अब इस बीच एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें राधिका के साथ एकॉन दिख रहे हैं. 

Date Updated
फॉलो करें:

बालीवुड न्यूज। अमरीकी गायक एकॉन ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को खूब थिरकाया. अब इस बीच एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें राधिका के साथ एकॉन दिख रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद हर कोई राधिका की खूब तारीफ कर रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर राधिका ने ऐसा क्या किया जिसको लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

इन दिनों आप जब भी अपना इंस्टाग्राम खोलेंगे आपको एक से दो वीडियो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग की देखने को मिल ही जाएगी. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों ने इस फंक्शन में अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाई. अमेरिका की रिहाना से लेकर सिंगर एकॉन  भी जामनगर पहुंचे. 

राधिका की इस अदा के मुरीद हुए फैंस

दरअसल, एकॉन अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं इस दौरान हर कोई स्टेज पर थिरकता दिख रहा है. तभी हॉलीवुड सिंगर अपने कैमरे में इस मोमेंट को कैप्चर करते हैं और वह राधिका को भी अपनी तरफ घुमाकर उनको कैप्चर करते हैं. उस दौरान राधिका भी घूमकर डांस करती है लेकिन उस दौरान वह नोटिस करती हैं कि उनकी ड्रेस के कारण उनका क्लीवेज दिख रहा है जिसके बाद राधिका अपनी जैकेट से इसको कवर कर लेती हैं. राधिका को ऐसा करते देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

राधिका के लिए बढ़ गई रिस्पेक्ट

अब इस वीडियो को देख हर कोई मुकेश अंबानी की छोटी बहू का दीवाना हो गया है. एक यूजर ने लिखा- जिस तरह उसने अपने जैकेट से कवर किया वह काफी अच्छा था. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा इसको कहते हैं संस्कार, वहीं एक यूजर का कहना है कि राधिका के लिए रिस्पेक्ट बढ़ गया. वहीं एक यूजर ने लिखा संस्कार आपकी सुंदरता को बढ़ा देते हैं.