बालीवुड न्यूज। अभिनेता कमल हासन और निर्देशक शंकर की एक्शन फिल्म ‘इंडियन’ के सीक्वल ‘इंडियन 2’ ने प्रशंसकों को काफी इंतजार करवाया। आखिरकार फिल्म आज यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही है। इस बात का अंदाजा इसके एडवांस बुकिंग की कमाई से लगाया जा सकता है।
तमिल भाषा में फिल्म में की तगड़ी कमाई
‘इंडियन 2’ की एडवांस बिक्री कुछ दिन पहले शुरू हुई और 11 जुलाई को रात 9 बजे तक, इसने भारत में पहले दिन लगभग 15 करोड़ एडवांस बुकिंग से स्कोर किया है। वहीं फिल्म ने तमिल भाषा में 10 करोड़ से अधिक की बिक्री की है और इसके बाद तेलुगु संस्करण है। ‘इंडियन 2’ ने एडवांस बुकिंग में ही कमाल कर दिया है। फिल्म ने एडवांस बिक्री के मामले में 2024 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर बन गई है, यह फिल्म 35 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की ओर बढ़ रही है, जो 40 करोड़ तक जा सकती है।
फिल्म की हुई एडवांस बुकिंग शुरू
फिल्म के हिंदी संस्करण की बात करें तो यहां इसकी शुरुआत कम होने की उम्मीद है। हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग वर्तमान में लगभग है 30 लाख रुपये है, जो 2 करोड़ के आसपास की ओपनिंग दर्शाता है। सिनेमाघरों में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पांव जमा रखे हैं। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ भी आज रिलीज हो रही है। ऐसे में ‘इंडियन 2’ को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि ‘इंडियन 2’ को हिंदी में लगभग 2000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।
विक्रम में कमल हसन ने किया था अच्छा काम
जानकारी के मुताबिक ‘इंडियन 2’ के ओपनिंग डे कलेक्शन के 55 करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है, जो कि फिल्म के लिए एक शानदार शुरुआत होगी। कमल हासन की पिछली फिल्म ‘विक्रम’ ने 62 करोड़ की ओपनिंग की थी। रुझानों को देखा जाए तो इंडियन 2 इसके आसपास जा सकती है।