Ajaz Khan: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब नतीजे लगभग साफ हो गए है. जहां गठबंधन महायुति अभी भी सत्ता में बरकरार है. इन सब के बीच एक सीट वर्सोवा सीट की बात करें तो शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार हारून खान को 65396 मिले. वही दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार भारती लवेकर को 63796 वोट मिले. लेकिन इस सीट की चर्चा एक खास विषय के कारण हो रही है.
वर्सोवा सीट से नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी एक्टर, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और खुद को मुबंई का भाई जाना बोलने वाले एजाज खान भी चुनाव लड़ रहे थे.
NOTA से भी कम वोट पर सिमट गए मुबंई का भाई जाना!
वर्सोवा सीट से एजाज खान ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की तरफ से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में वो 11 वे नंबर पर रहे. एजाज खान के फेसबुक पर 4.1 मिलीयन और इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स है. बावजूद इसके 18 राउंड की काउंटिंग के बाद भी एजाज को केवल 155 वोट मिले. एजाज खान का वोट नोटा से भी कम रहा. उस सीट से नोटा को भी 1298 वोट मिले.
बता दे, इस सीट पर कुल 51% वोटिंग हुआ था. कुछ दिनों पहले ही एजाज खान मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी से विवाद के बीच सुखियों में थे, उस दौरान उन्होंने यूट्यूबर कैरी मिनाटी से रोस्ट करने के लिए ऑन कैमरा माफी मंगवाई थी. उस वीडियो में कैरी मिनाटी ने एजाज खान को बहुत ज्यादा रोस्ट किया था. जिसके कारण वो विवाद बढ़ा था. उस वीडियो में कैरी मिनाटी ने ऑन कैमरा उनसे एजाज खान से माफी मांगी थी.