Attack on saif ali khan: सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई पुलिस ने रविवार को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अवैध रूप से भारत में घुसा था और उसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था.
गूगल पे पेमेंट बना केस का कारण
मोहम्मद शरीफुल ने वर्ली स्थित सेंचुरी मिल के पास एक स्टॉल से पराठा और पानी की बोतल खरीदने के लिए गूगल पे से भुगतान किया. इस पेमेंट से पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर मिला, जिसे ट्रेस करते हुए ठाणे में उसकी लोकेशन का पता लगाया गया.
100 पुलिसकर्मियों ने की जांच
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने ठाणे के एक लेबर कैंप के पास घने मैंग्रोव इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. करीब 100 पुलिसकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी. जब पुलिस टीम लौटने लगी तो टॉर्च की रोशनी में जमीन पर सो रहा एक व्यक्ति दिखाई दिया. जैसे ही एक अधिकारी उसके पास पहुंचा, वह भागने लगा, लेकिन तुरंत पकड़ लिया गया.
सैफ अली खान ने किया सामना
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर में चोरी की नीयत से घुसा था. वह सीढ़ियों से सातवीं-आठवीं मंजिल पर चढ़ा और पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर पहुंच गया. वह बाथरूम की खिड़की तोड़कर घर में घुसा. घर में मौजूद दादी से कहासुनी के दौरान आरोपी ने एक करोड़ रुपए की मांग की. शोर सुनकर सैफ अली खान वहां पहुंचा और आरोपी से भिड़ गया. इसी बीच आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के बैग से हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन की रस्सी व अन्य सामग्री बरामद की है.